भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं है क्योंकि वे सीरीज से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है जिन्हें अभी अपेक्षाकृत कम अनुभव है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। ऐसे में टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि वह टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम की चिंता अब इस बात ने बढ़ा दी है कि बुमराह सभी 5 मैच नहीं खेल पाएंगे। इससे हेड कोच गौतम गंभीर के सामने यह मुश्किल काम आ गया है कि बुमराह को किन मैचों में उतारना सबसे अच्छा रहेगा। अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुमराह को किन मैचों में खेलना चाहिए इस बारे में अपनी राय रखी। 

 

BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि BCCI की मेडिकल टीम और फिजियो के स्पष्ट निर्देशों के कारण सीनियर पेसर बुमराह के सभी पांच मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को एक 'चीट कोड' पेश किया कि कैसे भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बुमराह का अधिकतम लाभ उठा सकता है।

 

यह भी पढ़ें- WTC Final में 212 पर धराशायी हुई ऑस्ट्रेलिया, रबाडा ने ढा दिया कहर

 

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुमराह पूरी सीरीज में फिट रहेंगे। अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि उन्हें दूसरे मैच में आराम देना चाहिए तो ऐसा ही होगा लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बुमराह को अंतिम 2 मैच खेलने चाहिए। उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि बुमराह पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रहेंगे। भले ही इसका मतलब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के बाद ब्रेक देना पड़े और फिर चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए उनकी वापसी हो, क्योंकि फिट बुमराह बहुत महत्वपूर्ण होंगे।'

शुभमन गिल पर क्या बोले?

सौरव गांगुली ने इसके बाद नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आगाह किया कि मैचों के दौरान बुमराह का उपयोग कैसे किया जाए। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर से भी आग्रह किया कि वह शुभमन पर कड़ी नजर रखें और कप्तान को मार्गदर्शन दें। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल को समझना होगा कि बुमराह को ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्हें विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करें। उन्हें छोटे स्पेल में इस्तेमाल करें ताकि वह पांच टेस्ट मैचों के लिए फिट रहें। कप्तान इस बात का भी ध्यान रखें कि अन्य खिलाड़ी अपना अधिकतम योगदान दें। टीम के युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज फिट हैं और उनमें जबरदस्त क्षमता है। सुनिश्चित करें कि बुमराह को विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाए और कप्तान के रूप में शुभमन को यह समझना होगा। मुझे यकीन है कि गौतम गंभीर वहां हैं और वहां मौजूद सीनियर खिलाड़ी भी उनको गाइड करेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: पहली बार खिताब जीता और अब RCB बिकने वाली है? सच जान लीजिए

भारत की जीत पर क्या बोले?

इस सीरीज से ठीक पहले विराट कोहली औप रोहित शर्मा के संन्यास लेने से टीम इंडिया को कम अनुभवी माना जा रहा है। ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में बेहतर नजर आ रही है लेकिन सौरव गांगुली का मानना ​​है कि अगर बुमराह 4 मैचों के लिए भी फिट रह सकते हैं तो भारत 1 दशक से ज्यादा समय में इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज कर सकता है।

 

सौरव गांगुली ने कहा, 'कागजों पर इस समय भारत का बल्लेबाजी लाइन-अप बहुत अनुभवहीन है लेकिन मैदान पर यह अलग है। इंग्लैंड जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से जैसे खिलाड़ियों के साथ एक अच्छी टेस्ट टीम है लेकिन फिर भी भारत को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। अगर भारत कड़ी मेहनत करता है और बुमराह 4 मैचों तक भी फिट रहते हैं तो हम यह सीरीज जीत जाएंगे।'