इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों के टिकट महंगे होने वाले हैं। नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्लैब के तहत IPL जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स के टिकटों पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा। पहले IPL टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स लगते थे, जिसे बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। नया GST स्ट्रक्चर 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। यानी IPL 2026 में स्टेडियम से मैच देखने वाले फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी।
कितने महंगे होंगे IPL टिकट?
IPL टिकटों को कैसीनो, रेस क्लब और लक्जरी वस्तुओं के साथ हाईएस्ट GST स्लैब में रखा गया है। अब 500 रुपए के IPL टिकट 700 रुपए में मिलेंगे। पहले इसी टिकट के लिए 640 रुपए चुकाने पड़ते थे। यानी 500 रुपए के टिकट 60 रुपए महंगे हो गए हैं। वहीं 1000 रुपए के टिकट 1280 रुपए के बजाय 1400 रुपए में मिलेंगे।
- 500 रुपए का टिकट पहले 640 रुपए में मिलता था, अब 700 रुपए में मिलेगा
- 1000 रुपए का टिकट पहले 1280 रुपए में मिलता था, अब 1400 रुपए में मिलेगा
- 2000 रुपए का टिकट पहले 2560 रुपए में मिलता था, अब 2800 रुपए में मिलेगा
यह भी पढ़ें: MS धोनी से क्यों गुस्सा हैं इरफान पठान, 2012 में क्या हुआ था?

भारतीय टीम के मैचों के टिकट भी महंगे हुए?
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के टिकट महंगे नहीं हुए हैं। इन पर 18 फीसदी ही टैक्स लगेंगे। यानी भारतीय टीम का मैच स्टेडियम से देखने पर फैंस की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स इवेंट्स पर भी भारी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। अगर किसी मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स इवेंट का टिकट 500 रुपए तक का है तो वह पहले की तरह GST फ्री रहेगा। 500 रुपए से अधिक कीमत वाले टिकटों पर 18 फीसदी GST लगेगा।