इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। हर एक मैच टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि एक हार भी टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। मंगलवार को IPL का 56वां मैच मुंबई इंडियंस (MI)और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बारिश का असर भी रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए लेकिन बारिश के कारण गुजरात की टीम को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 19 ओवर में 147 रन बनाने का टारगेट मिला। इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर यह मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम कर लिया और मुंबई का विजय रथ रोक दिया। इस मैच के बाद GT प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

 

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करने उतरी GT की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। दूसरे ओवर में ही GT के साई सुदर्शन आउट हो गए। इसके बाद GT के कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन और जोस बटलर ने 30 रन बनाकर टीम की उम्मीदों को बरकरार रखा। जोस बटलर 12वें ओवर में आउट हो गए जिसके बाद शेरफोन रदरफोरेज ने पारी को संभाला। इस मैच में शाहरुख खान और राशिद खान का बल्ला नहीं चला। राहुल तेवतिया 9 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत के लिए आखिरी रन अरशद खान ने बनाया। इसी के साथ गुजरात की टीम ने अहम जीत दर्ज कर ली। 

 

यह भी पढ़ें: IPL से बाहर हुई तीन टीमें, अब इन 7 टीमों के बीच होगी प्लेऑफ की रेस

 

मुंबई के लिए विल जैक्स का अर्धशतक

 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शरुआत अच्छी नहीं रही। रियान रिकेल्टन पहले ओवर में ही आउट हो गए। रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा और वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स ने मोर्चा संभाला। जैक्स ने टीम के लिए 53 रनों की अहम पारी खेली। जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने 71 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए और वह 11वें ओवर में आउट हो गए। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद टीम के रनों की रफ्तार कम हो गई और जैक्स भी सूर्यकुमार के बाद अगले ही ओवर में आउट हो गए।

 

बारिश ने दी दस्तक 


इस मैच में 18वें ओवर में बारिश ने दस्तक जिसके कारण मुकाबला रोकना पड़ा। जिस वक्त मैच रोका गया उस वक्त गेराल्ड और राहुल तेवतिया क्रीज पर डटे हुए थे। गुजरात ने 6 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए थे। गुजरात की टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 24 रन बनाने थे। बारिश के कारण मैच लेट होने के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 19 ओवर में 147 रन बनाने का टारगेट मिला। अब गुजरात की टीम के पास सिर्फ एक ही ओवर बाकी था। 

 

19वें ओवर का खेल


इस मैच में 19वां ओवर सबसे रोमांचक रहा। बारिश के कारण यह आखिरी ओवर था। जब 19वें ओवर का खेल शुरु हुआ तो मुंबई के कप्तना हार्दिक पांडया ने दीपक चाहर को गेंद थमा दी। पहली गेंद पर ही राहुल ने तेवतिया ने चौका जड़ दिया। अब टीम को 5 गेंदों में 11 रन बनाने थे। दूसरी गेंद पर 1 रन मिला तो तीसरी गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का मारा और 3 गेंदों में सिर्फ 4 रन का लक्ष्य रह गया था। चौथी गेंद पर कोएत्जी ने शॉट खेला और रन के लिए दौड़ गए। इसी बीच अंपायर ने गेंद को नो बॉल दे दिया।

 

यह भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा खेल, मैच बेनतीजा, SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर

 

टीम को 3 गेंद पर 3 रन बनाने थे और स्ट्राइक राहुल के पास थी। GT की टीम को लास्ट की 2 गेंदों में एक रन बनाना था। पांचवी गेंद पर मुकाबला तब रोमांचक हुआ जब कोएत्जी आउट हो गए। आखिरी गेंद पर अरशद खान ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और रन के लिए भाग गए। हार्दिक ने गेंद को लपका और गेंद थ्रॉ किया लेकिन गेंदबाज उसे नहीं पकड़ पाए और GT की टीम को जीत के लिए जरूरी आखिरी रन मिल गया। गुजरात ने मैच में 3 विकेट से जीत हांसिल कर ली।

 

प्वाइंट्स टेबल में GT पहले नंबर पर 


इस मैच के बाद GT प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। GT ने 11 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीत और 3 हार के साथ उसे 16 प्वाइंट्स मिले हैं। GT की टीम ने आरसीबी को प्वाइंट्स टेबल में दूसर् स्थान पर धकेल दिया। मुंबई की टीम का विजय रथ भी GT ने रोक दिया। इस मुकाबले के बाद मुंबई की टीम को 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के साथ 14 प्वाइंट्स मिले हैं। मुंबई अब प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर से खिसक कर 4 नंबर पर पहुंच गई है।