साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोमवार (2 जून) को उन्होंने एक बयान जारी अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब वह वनडे और टी20 इंटनरेशनल से भी रिटायर हो गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20I मुकाबले खेले।

 

क्लासेन ने इतनी जल्दी क्यों लिया संन्यास?

 

क्लासेन की उम्र अभी 33 साल ही है लेकिन उनके रिटारयमेंट का फैसला चौंकाने वाला नहीं है। इस साल अप्रैल में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने क्लासेन को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विध्वंसक बल्लेबाज अब संन्यास ले लेगा। क्लासेन अब फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट लीग में खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे।

 

यह भी पढ़ें: PBKS ने हराया, रोए, चीखे, घुटनों के बल बैठ गए हार्दिक पांड्या

 

देश के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान

 

क्लासेन ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने बयान में कहा, 'यह मेरे लिए दुखद दिन है, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया है। मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है। यह वाकई बहुत मुश्किल फैसला था लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं। शुरुआती दिन से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा बचपन का सपना था कि अपने देश के लिए खेलूं, मैंने इसके लिए पूरी लगन और मेहनत से काम किया। मैंने बहुत अच्छी दोस्ती और रिश्ते बनाए हैं, जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। इस सफर में मैंने कई अद्भुत दोस्त और रिश्ते बनाए, जिन्हें मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा क्रिकेट ने मुझे ऐसे महान लोगों से मिलवाया जिन्होंने मेरी लाइफ बदल दी। मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।'

 

यह भी पढ़ें: डी गुकेश की ऐतिहासिक जीत, मैग्नस कार्लसन को पहली बार हराया

 

कोच और मेंटर्स का कहा धन्यवाद 

 

क्लासेन ने कहा, 'मेरा प्रोटियाज (साउथ अफ्रीकी टीम) तक पहुंचने का सफर दूसरों से अलग था लेकिन कुछ कोच और मेंटर्स ने मुझ पर भरोसा बनाए रखा। उनके विश्वास और समर्थन के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। अपनी सीने पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा। मैं अपने परिवार के साथ अधिक अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का मौका देगा। मैं हमेशा प्रोटियाज का बड़ा फैन रहूंगा। उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का समर्थन किया।'