भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज (शनिवार) मुकाबले का तीसरा दिन है। ओपनर यशस्वी जायसवाल (118) के बेहतरीन शतक और नाइटवॉचमैन आकाश दीप की 66 रन की साहसिक पारी मदद से भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टी-ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन है।

 

भारतीय टीम की बढ़त 281 रन की हो गई है और उसके पास 4 विकेट बचे हुए हैं। क्रीज पर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल मौजूद हैं। जडेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जुरेल 25 रन पर नाबाद हैं। अभी वॉशिंगटन सुंदर का आना बाकी है। ऐसे में भारतीय टीम मेजबानों के सामने आसानी से 300 से ज्यादा रन का टारगेट सेट करती दिख रही है। क्या इतने रन सुरक्षित होंगे? आइए पहले ओवल में खेले गए टेस्ट मैचों में रन चेज के रिकॉर्ड को देखते हैं।

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का कमाल, इंग्लैंड के दिग्गज का 35 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर

ओवल में 52 साल पहले हुआ 250 प्लस चेज

ओवल के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार 250 रन से ज्यादा का टारगेट 52 साल पहले चेज हुआ था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963 में इस रन चेज को अंजाम दिया था। इसके बाद से ओवल में कोई भी टीम 250 प्लस रन का टारगेट नहीं हासिल कर सकी है। भारतीय टीम ने इसी मैदान पर 2021 में 368 रन का टारगेट सेट करने के बाद इंग्लैंड को 157 रन से मात दी थी।

 

ओवल में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड सिर्फ 263 रन का है। यानी इससे ज्यादा रन का टारगेट कोई भी टीम नहीं हासिल कर पाई है। ये रन चेज भी 123 साल पहले 1902 में हुआ था। 

ओवल में सबसे सफल रन चेज (टेस्ट)

  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - 263 रन (1902)
  • वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 253 रन (1963)
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - 242 रन (1972)
  • वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 225 रन (1988)
  • श्रीलंका बनाम इंग्लैंड - 219 रन (2024)

यह भी पढ़ें: आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को धोया, 14 साल बाद हुआ ऐसा

300 प्लस रन का टारगेट होगा सुरक्षित?

भारतीय टीम के पास अभी जितने रन की बढ़त है, ओवल के रिकॉर्ड को देखते हुए इसे सुरक्षित माना जा सकता है। टीम इंडिया अगर 300 या 350 रन से ज्यादा का टारगेट सेट करती है तो वह इंग्लैंड को दबाव में लाने में सफल रहेगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओवल की पिच चौथी पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान रह सकती है। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इंग्लैंड टीम के पास 1 खिलाड़ी कम है। क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके लिए इतने बड़े टारगेट को हासिल कर पाना कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला है। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप की तिकड़ी उनके लिए मुश्किलें खड़ी करेगी।