इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 190 रन पर रोक दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। हालांकि वह तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। कोहली अपनी पारी में 35 गेंद खेली और सिर्फ 3 चौके लगाए।

 

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में झटके 3 विकेट

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल सॉल्ट दूसरे ओवर में ही चलते बने। उन्होंने 9 गेंद में 16 रन बनाए। तीसरे नंबर पर उतरे मयंक अग्रवाल ने 18 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। कप्तान रजत पाटीदार को भी शुरुआत मिली लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 16 गेंद में 26 रन बटोरे।

 

131 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टोन ने आतिशी बल्लेबाजी कर 17वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 167 रन तक पहुंचा दिया था। ऐसा लगा रहा था कि आरसीबी आराम से 200 के पार पहुंच जाएगी लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स ने धांसू वापसी की। PBKS ने आखिरी 3 ओवर में महज 22 रन दिए और 4 विकेट झटके। पारी का अंतिम ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 रन खर्चे और 3 विकेट झटके। पंजाब किंग्स ने भले ही आरसीबी को 200 के नीचे रोक दिया है लेकिन उसे आईपीएल फाइनल के इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रन चेज को अंजाम देना होगा।

 

यह भी पढ़ें: कोहली के लिए IPL ट्रॉफी जीतेगी RCB? कप्तान पाटीदार ने दिया बड़ा बयान

 

IPL फाइनल में ये है हाईएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड

 

आईपीएल फाइनल में हाईएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम है। केकेआर ने इसे 2014 सीजन के खिताबी मुकाबले में PBKS के खिलाफ ही अंजाम दिया था। पंजाब किंग्स ने केकेआर को 200 रन का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले केकेआर ने आईपीएल 2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 191 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। यानी अगर आज पंजाब किंग्स जीतती है तो वह आईपीएल फाइनल के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: अभी तो आधा काम हुआ है... श्रेयस अय्यर को खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं