भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर कमाल किया है। रविवार को एशिया कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने 4-1 से दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत दर्ज की। बिहार के राजगीर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 8 साल बाद एशिया कप का खिताब जीता और 2026 में नीदरलैंड्स-बेल्जियम में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया। यह भारत की चौथी एशिया कप जीत थी।

हरमनप्रीत ने इस मैच में स्ट्राइकर बने और लगातार गोल बनाने में कामयाब रहे। पहले ही मिनट में उनकी पास से सुखजीत सिंह ने गोल दागा। इसके बाद हरमनप्रीत ने शानदार पासिंग और ड्रिबलिंग से टीम को बढ़त दिलाई। उन्होंने दिलप्रीत सिंह और राज कुमार पाल को खुलकर खेलने का मौका दिया।

यह भी पढ़ें: आर्यना सबालेंका ने US Open का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया

इकतरफा मुकाबले में भारत को जीत मिली

आखिरी गोल में भी हरमनप्रीत की रणनीति काम आई। अभिषेक ने पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास को पास दिया, जिन्होंने गोल करके स्कोर 4-0 किया। दक्षिण कोरिया ने एक गोल किया, लेकिन भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली। 



कोच क्रेग फुल्टन की रणनीति और टीम की मेहनत ने भारत को पहली बार एशियाई गेम्स, एशिया कप और एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों खिताब एक साथ जिताने वाली टीम बनाया।  क्रेग फुल्टन ने कहा कि टीम अब यूरोपीय और ऑस्ट्रेलियाई टीमों को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। हरमनप्रीत की अगुआई में भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा और शानदार हॉकी खेली।

यह भी पढ़ें:  US Open: जोकोविच का सपना टूटा, सिनर-अल्काराज में होगी खिताबी जंग

किन देशों को हराकर खिताब तक पहुंची टीम इंडिया?

29 अगस्त से सात सितंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की शीर्ष हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया। भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर यह खिताब अपने नाम किया। अब भारतीय टीम की निगाहें वर्ल्डकप पर हैं। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस शानदार जीत पर कहा कि एक बार फिर हॉकी टीम ने देश को गौरवान्वित किया है।