इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले इस साल मेगा ऑक्शन होना है। यानी बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होगी। कई टीमों के बड़े खिलाड़ी भी टीम बदलेंगे तो कुछ शायद रिटायर हो जाएंगे। मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को उन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है जिन्हें वे रिटेन करना चाहती हैं। यह लिस्ट देने की डेडलाइन 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक है। ऐसे में सभी टीमों को आज या कल में फैसला करना ही होगा। कुछ टीमों के लिए यह काम बेहद आसान होगा तो कुछ के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया बहुत उलझाने वाली हो सकती है।
कौन सी टीम किस तरह के खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, रिटेन करने की शर्तें क्या हैं, इस पर कितने पैसे खर्च होंगे, इन सबका जवाब हम आपके लिए ले आए हैं। आइए समझते हैं कि रिटेंशन की यह पूरी प्रक्रिया किस तरह से चलेगी।
कितने खिलाड़ी रिटेन किए जा सकते हैं?
नियमों के मुताबिक, 2024 में खेलने वाली टीम में में से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। इसमें भी एक शर्त है कि ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी (भारतीय या विदेशी) हो सकते हैं। यानी कम से कम अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करना होगा।
इस बार टीम के कुल बजट यानी पर्स को 20 पर्सेंट बढ़ाया गया है। इसमें से रिटेंशन के लिए पहले खिलाड़ी पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़ और पांचवें पर 14 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। अनकैप्ड खिलाड़ी पर कोई भी टीम 4 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। इस तरह से पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 75 करोड़ खर्च करने पड़ेंगे। यानी 120 में से 75 करोड़ रुपये यहीं खर्च हो जाएंगे।
अगर कोई टीम 75 करोड़ से ज्यादा खर्च करना चाहती है तो 120 करोड़ में से वह राशि भी कम हो जाएगी और उसके पास मेगा ऑक्शन के लिए और कम पैसे बचेंगे। अगर कोई टीम एक ही खिलाड़ी को रिटेन करना चाहे तब भी उसके कम से कम 18 करोड़ रुपये खऱ्च हो जाएंगे। इसी हिसाब से खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से पैसे कम होते जाएंगे।
राइट टु मैच क्या है?
टीमों को अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस लेने का एक मौका और मिलेगा। अगर कोई टीम 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे राइट टु मैच का विकल्प मिलेगा। अगर 4 खिलाड़ी रिटेन किए तो बाकी के 2 खिलाड़ियों के लिए वह टीम इसका इस्तेमाल करती है। ऑक्शन के समय अगर किसी टीम के खिलाड़ी को दूसरी टीम खरीद लेती है तो पहली टीम उतनी ही कीमत देकर अपने खिलाड़ी को खरीद सकती है। हालांकि, बोली लगाने वाली टीम बोली की कीमत बढ़ाकर उस खिलाड़ी को खरीद सकते है। यानी पहली टीम किसी खिलाड़ी को बाय बैक तभी कर सकती है जब वह सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले की बराबरी करे या उससे भी ज्यादा बोली लगा दे।
अगर कोई खिलाड़ी किसी टीम के साथ नहीं रहना चाहता है तो टीम उसे रिटेन नहीं कर सकती है। फिलहाल, इस बार के ऑक्शन की कोई तारीख तय नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में इसे रखा जा सकता है। आईपीएल 2025 अप्रैल-मई महीने में खेला जा सकता है।