चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच काफी गहमागहमी हुई थी। मामले को ICC की मीटिंग में सुलझा गया, जहां फैसला हुआ कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 'जर्सी विवाद' शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखवाने से इनकार कर दिया है। इस मामले को तूल पकड़ता देख आईसीसी एक अधिकारी ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ऐक्शन लेने की बात कही है। 

 

भारतीय टीम पर होगी कार्रवाई!

 

किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के ऑफिशियल लोगो पर मेजबान देश का नाम लिखा होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई ने की थी। कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट भले ही यूएई में हुआ, लेकिन सभी टीमों की जर्सी पर भारत का नाम लिखा हुआ था। इसी तरह हाइब्रिड मॉडल में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रही सभी टीमों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा। लेकिन खबरें आई हैं कि बीसीसीआई इसके लिए इच्छुक नहीं है।

 

आईसीसी के अधिकारी ने पाकिस्तान की मीडिया ए स्पोर्ट्स से कहा, 'टूर्नामेंट का लोगो अपनी जर्सी पर लगाना हर टीम की जिम्मेदारी है। सभी टीमों को इस नियम का पालन करना अनिवार्य है।' अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर खिलाड़ियों की किट पर मेजबान देश पाकिस्तान के नाम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो नहीं पाया गया तो भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें: एक टाइम खाना खाया, बिरयानी छोड़ दी, तब वापस आए मोहम्मद शमी


बता दें कि एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में ही खेला गया था। भारत के मैच श्रीलंका में हुए थे लेकिन जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ था। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा होता है या नहीं। अभी तक इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।