विराट कोहली चैंपियसं ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके बाद भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी को करारी हार मिली। विराट कोहली इस मैच में और 'विराट' हो गए। उन्होंने अपना 51वां वनडे शतक जड़ा। 

विराट कोहली ने धीमे-धीमे पहले 50 रन स्कोर किए और फिर जमकर रन बरसाए। वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने आलोचकों को करारा जवाब उन्होंने इस पारी में दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है।

रिकॉर्ड तोड़ दिल जीत गए विराट कोहली!
शतक के बाद, विराट कोहली ने भीड़ की ओर इशारा किया और ऐसे इशारा किया कि जैसे कह रहे हों शांत हो जाओ। मैं संभाल लूंगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली ऐसी बाधा बनकर खड़े हो गए, जिसे पाकिस्तान पार नहीं कर पाया।  ऐसा लगा जैसे कह रहे हों 'शांत हो जाओ, मैं यहां हूं'। यह इशारा वायरल हो गया।

पाकिस्तान ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया था। 4 विकेट के नुकसान पर भारत ने यह स्कोर विराट कोहली की बदौलत पूरा कर लिया। शुभमन गिल की पारी भी यादगार रही।  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विराट कोहली का शतकीय सलाम

 



विराट कोहली के 14 हजार रन पूरे
विराट कोहली के नाम इस मैच में कई उपलब्धियां रहीं। उन्होंने सबसे तेज 14 हजार रन बनाने का खिताब भी अपने नाम हासिल कर लिया है। उनसे पहले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम यर कारनामा था। उन्होंने 359 मैच खेलकर 350 पारियों में 14 हजार रन जड़ा था। विराट कोहली ने इस मैच में सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने 299 मैच की 287 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ा है। 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, सचिन के बराबर पहुंचे


 वनडे का 51वां शतक और टूटे कई रिकॉर्ड 
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने रविवार को शानदार नाबाद शतक जड़ा। यह उनके करियर का 51वां शतक है। वनडे में कोहली से पहले सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। उन्होंने 49 शतक जड़ा था। रोहित शर्मा ने 32 शतक, रिकी पोंटिंग ने 30 शतक और सनथ जयसूर्या ने 29 शतक जड़ा है।

वनडे में भारत के फील्डर बनकर सबसे ज्यादा कैच लिया
विराट कोहली ने 299 मैच खेलकर 158 कैच लिया। मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 334 मैच खेलकर 156 कैच का रिकॉर्ड बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच खेलकर 140 कैच का रिकॉर्ड बनाया था। राहुल द्रविड़ के नाम 344 मैचों 124 कैच लपकने का रिकॉर्ड है। सुरेश रैना ने 226 मैच खेलकर 102 कैच पकड़े थे।