इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ICC की हालिया रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-2 ODI बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने बिना खेले ही एक पायदान की छलांग लगाई है। दरअसल, पाकिस्तान के बाबर आजम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिससे उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। बाबर दूसरे नंबर से फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रोहित नंबर 3 से एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित-कोहली का नाम रैंकिंग से हुआ था गायब
ICC ने रैंकिंग अपडेट करने में बड़ा ब्लंडर कर दिया था। बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग से कुछ समय के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब हो गए थे, जिससे दोनों की संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि ICC ने जल्द ही अपनी गलती सुधारी और उन्हें रेटिंग पॉइंट्स के अनुसार रैंकिंग दी। समझा जा रहा है कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की वनडे में बादशाहत कायम है। वह 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं रोहित 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के पास 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह चौथे पायदान पर काबिज हैं। इन तीनों के अलावा श्रेयस अय्यर भी टॉप-10 में शामिल हैं। श्रेयस (704 रेटिंग पॉइंट्स) आठवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: 'सिक्स हिटिंग मशीन' है यह पाक बल्लेबाज, टीम इंडिया का बिगाड़ेगा गेम?
बल्लेबाजों की ODI रैंकिंग

केशव महाराज बने नंबर-1 वनडे गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने फिर से नंबर-1 वनडे गेंदबाज का ताज हासिल कर लिया है। उन्होंने मंगलवार (19 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जिससे रैंकिंग में उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ। केशव महाराज इससे पहले नवंबर 2023 में नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने थे।
वनडे गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं। कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रवींद्र जडेजा नौवें पायदान पर हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने श्रेयस-यशस्वी को दी ऐसी सलाह, अगरकर को मिर्ची लग जाएगी!
गेंदबाजों की ODI रैंकिंग