भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत आज यानी 26 दिसंबर से हुई। मेलबर्न क्रिकेट क्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस (8) नाबाद लौटे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।


बॉक्सिंग डे टेस्ट से जुड़े अपडेट्स

Live Updates

December 26, 12:30

पहले दिन का खेल खत्म

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6 है।

December 26, 11:08

बुमराह ने हेड को किया क्लीन बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को जीरो पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। लेंथ बॉल को हेड ने छोड़ने का फैसला किया था लेकिन गेंद ज्यादा उछली नहीं और जाकर ऑफ स्टंप के ऊपर लग गई।

December 26, 11:02

मार्नस लाबुशेन का विकेट गिरा

मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लग गया है। लाबुशेन (72) को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा। अब ट्रेविस हेड बैटिंग करने आए हैं।

December 26, 10:53

लाबुशेन-स्मिथ जमे

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर ली है। तीसरे सेशन के पहले घंटे के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 237/2 है। लाबुशेन 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं स्मिथ 42 पर हैं।

December 26, 09:15

बुमराह ने झटका विकेट

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकट चटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154/2 हो गया है। ख्वाजा 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 33 रन पर खेल रहे मार्नस लाबुशेन का साथ देन स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं।

December 26, 08:10

39 ओवर, 140 रन, 1 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम टिक गई है। सिराज 11 ओवर फेंक चुके हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। नितीश कुमार रेड्डी सिर्फ 2 ओवर गेंद फेंक सकते हैं। जडेजा भी उम्मीद पूरी नहीं कर पा रहे हैं। ख्वाजा 114 गेंद खेलकर 53 रन जड़ चुके हैं। लैबुेन 56 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

December 26, 08:10

ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक, दूसरे विकेट के लिए संघर्ष

भारत को दूसरे विकेट की जरूरत है। ख्वाजा ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया। आकाशदीप बुरी तरह से पिट गए। ख्वाजा ने 101 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लैबुशेन 37 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में 127 रन, 1 विकेट गंवाकर।

December 26, 08:15

अब तक क्या-कुछ हुआ है?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट का डे 1 लाइव स्कोर अभी तक बड़ा रोमांचक रहा है। बुमराह की एक गेंद के बाद आकाश दीप ने लगातार दो मेडन ओवर किए। ख्वाजा 85 गेंदों पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि लैबुशेन 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 ओवर में 112 रन, 1 विकेट के नुकसान पर है।

December 26, 08:10

कैसा चल रहा है मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच पर सबकी नजरें टिकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत शानदार हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच तक एक विकेट गंवाकर कर 112 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जडेजा ने आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और मैमस लाबुशेन विकेट पर ही मौजूद हैं।