भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली सुर्खियों में बने हुए हैं। मुकाबले के पहले दिन (26 दिसंबर) कोहली ने कंगारू टीम के ओपनर सैम कोन्सटास को कंधा मार दिया था, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा और साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला। ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने इस हरकत के चलते उन्हें 'जोकर कोहली' तक कह दिया। वहीं दूसरे दिन कोहली की दर्शकों ने जमकर हूटिंग की। इसके बाद वह अपना आपा खोते हुए नजर आए।
यशस्वी जायसवाल के रन आउट के बाद दर्शकों ने उड़ाया कोहली का मजाक
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 474 रन जवाब में टीम इंडिया ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल (82) और विराट कोहली शतकीय साझेदारी कर चुके थे। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ। कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण यशस्वी रन आउट हो गए। वह मिड ऑन की ओर खेलकर तेजी से एक रन लेना चाहते थे, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कोहली पीछे मुड़कर गेंद की ओर ही देखते रह गए। काफी आगे निकल चुके यशस्वी के पास वापस स्ट्राइक एंड पर आने का कोई मौका नहीं था और वह मायूस होकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया दर्शक कोहली का मजाक उड़ाने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोहली की ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने की हूटिंग
यशस्वी के आउट होने के बाद कोहली का भी ध्यान भंग हुआ और वह एक बार फिर ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वह 36 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने। आउट होने के बाद जब वह मैदान से बाहर जा रहे थे, तो उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कोहली का जमकर मजाक उड़ाया।
ड्रेसिंग रूम का रुख करने से पहले कोहली को दर्शकों के एक ग्रुप ने कुछ कहा जो उन्हें बुरा लग गया। इसके बाद वह 'टनल' से बाहर आए और दर्शकों से बहस करने लगे। कोहली का गुस्सा साफ झलक रहा था। वहां मौजूद एक मैच ऑफिशियल ने कोहली को शांत कराया और उन्हें अंदर लेकर गए।
सुरक्षा घेरा तोड़ कोहली के पास पहुंचा शख्स
इससे पहले दिन का खेल शुरू के कुछ ही देर बाद एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। उस समय भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी और ऑस्ट्रेलिया की पारी का 97वां ओवर चल रहा था। शख्स ने पहले रोहित शर्मा से मिलने की कोशिश की और फिर विराट कोहली के पास पहुंच गया। उसने भारतीय सुपरस्टार के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत भी की। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर निकाला। इस दौरान खेल रुका रहा। बता दें कि ये वही शख्स था, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी कोहली से मिलने के लिए ग्राउंड में घुस गया था।