भारतीय टीम की गेंदबाजी युनिट के अगुवा जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आग उगल रहे हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन (29 दिसंबर) इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। वह 20 से कम की औसत के साथ 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। 

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन औसत के साथ 200 विकेट

  • जसप्रीत बुमराह - 19.38
  • मैल्कम मार्शल - 20.9
  • जोएल गॉर्नर - 21
  • कर्टली एम्ब्रोस - 21

8484 गेंद में लगाया विकेटों का दोहरा शतक

 

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने खतरनाक ट्रेविस हेड को 1 रन पर पवेलियन भेज इस आंकड़े को छुआ। बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने 8484 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की।

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से)

 

वकार यूनुस - 7725
डेल स्टेन - 7848
कैगिसो रबाडा - 8153
जसप्रीत बुमराह - 8484

 

MCG में बुमराह की धूम

 

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में वह अब तक 4 शिकार कर चुके हैं। अपने करियर का 44वां टेस्ट खेल रहे बुमराह सबसे कम मैच में 200 विकेट विकेट झटकने के वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन (38) इस मामले में नंबर एक पर हैं। 

 

2018 में बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह एमसीजी में अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हेड को आउट करने के बाद उन्होंने मिचेल मार्श को भी चलता किया। इसी के साथ मेलबर्न के इस ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट विकेटों का आंकड़ा 23 पर पहुंचा दिया है, जो पिछले 110 सालों में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट है।