भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आज (गुरुवार) से बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत हो गई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (68) और कप्तान पैट कमिंस (8) नाबाद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (57), ट्रेविस हेड (0) और मिचेल मार्श (4) को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाए। एमसीजी में पहले दिन कई रिकॉर्ड बने और टूटे। एक नजर टॉप 3 रिकॉर्ड्स पर:-
सैम कोन्सटास ने पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे सैम कोन्सटास ने रिकॉर्ड समय में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोनस्टास ने महज 13.1 ओवर के खेल में ही पचासा जड़कर पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया और इस मैच में उन्होंने 17.4 ओवर के खेल में अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
टेस्ट इतिहास में बुमराह का सबसे महंगा ओवर
कोन्सटास ने 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 18 रन ठोक दिए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह का ये सबसे महंगा ओवर रहा। बुमराह को इसी साल विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ओवर में 16 रन पड़े थे। वहीं एमसीजी में ही साल 2020 में उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 16 रन लुटाए थे। इस मुकाबले की बात करें तो कोन्सटास ने सातवें ओवर में भी बुमराह की गेंद पर 14 रन बटोरे।
टेस्ट अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई
19 साल 85 दिन की उम्र में कोन्सटास ने टेस्ट डेब्यू किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा ओपनर बने। कोन्सटास ने अर्धशतक जड़ने के बाद एलीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई। वह इयान क्रेग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। कोन्सटास ने 52 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। वह एडिम गिलक्रिस्ट (46) और एश्टन एगर (50) के बाद टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।