गाबा टेस्ट के दूसरे दिन (15 दिसंबर) ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्मिथ ने 101 और हेड ने 152 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 241 रन की पार्टरनशिप हुई। स्मिथ और हेड क्रीज जब पर थे, उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम विशाल स्कोर की बढ़ती दिख रही थी। तभी टीम इंडिया के उप-कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला और 16 रन के अंतराल में स्मिथ-हेड समेत 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को अकेले निपटा दिया। बुमराह ने इस सीरीज में दूसरी बार 5 विकेट हॉल पूरे किए और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी।

 

हेड का विकेट झटकते ही बुमराह विदेश में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इस मामले में उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा। महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने विदेशी जमीन पर 10 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। वहीं बु्मराह के नाम अब 11 पंजे हो गए हैं।

 

भारत के लिए विदेश में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

  • 11- जसप्रीत बुमराह
  • 10 - कपिल देव
  • 9 अनिल कुंबले
  • 8 - इशांत शर्मा
  • 8 - भागवत चंद्रशेखर

 

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी कपिल देव को पछाड़ा। बुमराह का SENA देशों में यह आठवां पंजा रहा।

 

SENA देशों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज

  • 11 - वसीम अकरम
  • 10 - मुथैया मुरलीधरन
  • 8 - इमरान खान
  • 8 - जसप्रीत बुमराह
  • 7 - कपिल देव

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में बुमराह ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। 

 

WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

  • जसप्रीत बुमराह - 9
  • पैट कमिंस - 9
  • कैगिसो रबाडा - 7

बुमराह को नहीं मिला भरपूर साथ

 

जसप्रीत बुमराह के पंजे के बावजूद दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए। बुमराह ने दिन की शुरुआत में दोनों कंगारू सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैक्सवीनी (9) के विकेट चटका दिए। दूसरे छोर से आकाश दीप ने असर डाला, लेकिन उनके हाथ सफलता नहीं लगी। नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को चलता कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज लगभग 50 ओवर तक विकेट के लिए तरसते रहे। बुमराह ने स्मिथ, मिचेल मार्श और हेड का विकेट लेकर टीम इंडिया की मिनी कमबैक करवाई। मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। एलेक्स कैरी और पैट कमिंस ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। मोहम्मद सिराज फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते नजर आए। उन्होंने दिन के अंत में पैट कमिंस का विकेट चटकाया।