तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बूते भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में गुरुवार से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि शुरुआत में वह लय में नहीं दिखे। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे 19 साल के सैम कोन्सटास ने आड़े-तिरछे शॉट खेलकर उन्हें खूब परेशान किया। बुमराह पहले सेशन में खाली हाथ रहे।
लंच के बाद उन्होंने उस्मान ख्वाजा का विकेट झटका। इसी के साथ वह एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (16) लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले वह अनिल कुंबले (15) के साथ संयुक्त रूप से नंबर पर एक पर थे। बुमराह ने टी-ब्रेक के बाद लगातार ओवरों में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को पवेलियन भेज मुकाबले में भारत की वापसी करवाई। बुमराह ने 67वें ओवर में हेड को क्लीन बोल्ड किया। एडिलेड और ब्रिस्बेन में शतक ठोकने वाले हेड सात गेंद खेलकर भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।
बुमराह ने मार्श का विकेट लेकर हासिल की ये उपलब्धि
हेड का विकेट झटकने के बाद अगले ओवर में बुमराह ने मार्श को चलता किया। मार्श शॉर्ड ऑफ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में आउट हुए। उन्हें पवेलियन भेज बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 24 विकेट पूरे किए। इसके साथ ही बुमराह ने किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का अपना नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021-22 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 23 विकेट झटके थे। मौजूदा सीरीज में अभी एक और टेस्ट बचा हुआ है। ऐसे में बुमराह अपने विकेटों की संख्या को और बड़ा कर सकते हैं।
पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। उनके टॉप-4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जिनमें स्टीव स्मिथ (68) नाबाद हैं। सैम कोन्सटास ने 65 गेंद में 60 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्मिथ के साथ कप्तान पैट कमिंस (8) नाबाद लौटे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 जबकि वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने एक-एक विकेट झटके हैं।