पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन (8 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे। ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या शमी बचे हुए तीन टेस्ट या आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। इस पर रोहित ने कहा कि उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा से खुले हैं। साथ ही रोहित ने शमी को लगी एक और चोट के बारे में बताया है। 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी से जुड़े सवाल पर रोहित ने कहा, 'उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा से खुले हैं। हम उन्हें लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई थी, जिससे टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तौयारी को थोड़ा झटका लगा है। हम काफी सतर्क रहना चाहते हैं। ऐसा न हो कि उन्हें टीम में लाया जाए और फिर से उन्हें कुछ समस्या हो जाए। हम चाहते हैं कि वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही टीम में लौटें। हम यह बिल्कुल नहीं चाहते कि उन पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह का दबाव डाला जाए।'

 

'शमी कि फिटनेश को मॉनिटर किया जा रहा'

 

उन्होंने आगे कहा, 'वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। कुछ ऐसे प्रोफेशनल हैं, जो लगातार शमी को मॉनिटर कर रहे हैं और उनके कहने पर ही हम फैसला लेंगे। जब भी शमी मैच खेलते हैं तो उसके बाद उनकी फिटनेस को मॉनिटर किया जाता है। हम उनकी वापसी को लेकर और उनके फिटनेस के संदर्भ में काफी सतर्क रहना चाहते हैं।'

 

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेले थे। इसके बाद फरवरी में उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई थी। रिकवरी के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फिट होकर उन्होंने इसी साल नवंबर पर रणजी ट्रॉफी मैच के साथ मैदान पर वापसी की थी। मध्य प्रदेश के खिलाफ उस मैच में शमी ने 7 विकेट चटकाकर बंगाल को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं।