बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। बारिश की वजह से यह मैच बार-बार रुकता रहा और आखिरी दिन जब लग रहा था कि कोई नतीजा निकल सकता है, तब आई बारिश ने इस मैच का पूरा मजा खराब कर दिया। दूसरी पारी में 89 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी थी और भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की बैटिंग शुरू ही हुई थी कि बारिश आ गई और आखिर में दोनों टीमों की सहमति से मैच को ड्ऱॉ मान लिया गया। मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इसे स्वीकार करें और अगले मैच से पहले सीराज 1-1 की बराबरी पर रहने से टीम को कॉन्फिडेंस मिल रहा है।

 

इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की थी। तीसरा टेस्ट मैच भारत के हाथ से निकल सकता था लेकिन बारिश की वजह से मैच किसी निर्णय तक नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले पारी में शानदार शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। भारत के लिए राहत भरी खबर यह है कि ट्रेविस हेड को ग्रोइन इंजरी हो गई है और वह अगले मैच से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अच्छा होता कि 2-1 हो जाता लेकिन बारिश में हम कुछ कर नहीं सकते। 

 

मैच में क्या-क्या हुआ?

 

इस मैच में टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने बार-बार हो रही बारिश के बीच स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत 445 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की खराब बैटिंग एक बार फिर जारी रही। भारतीय टीम ने बमुश्किल फॉलोआन बचाया और 260 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से के एल राहुल ने सबसे ज्यादा 84 और रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए। आखिर में बल्लेबाजी कर रहे आकाशदीप ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम को फॉलोआन से बचा लिया।

 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास से पहले से ही अच्छी-खासी लीड थी तो उसके बल्लेबाजों ने खुलकर खेलना जारी रखा। इसका नतीजा हुआ कि भारतीय गेंदबाजों ने 89 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। मैच को नतीजे तक लाने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने कुल 276 रनों का लक्ष्य रख दिया। हालांकि, भारत ने 2 ओवर में 8 रन ही बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई और इसके बाद मैच नहीं खेला जा सका।