लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 96 रन की बढ़त बना ली है। तीसरे दिन (22 जून) का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है। क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी है। राहुल 47 रन पर नाबाद हैं, जबकि शुभमन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बराबरी पर खड़ा है मुकाबला

भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए। टीम इंडिया को 6 रन की मामूली बढ़त मिली। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए मुकाबले को बराबरी पर रखा है।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी ने छोड़ा ब्रूक का कैच, बुमराह-गिल का रिएक्शन वायरल

लंच के बाद भारत की वापसी

अपने कल के स्कोर (209/3) को आगे बढ़ाने उतरी इंग्लैंड की टीम ने लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे। वह बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और उसे टी-ब्रेक से पहले ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर ली। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल पूरा किया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 3 जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से आज हैरी ब्रूक बेस्ट बल्लेबाज रहे। उन्होंने 99 रन की पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच बनेंगे गांगुली? सियासी पारी से किया इनकार

राहुल-सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

इंग्लैंड को 465 रन पर रोकने के बाद अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ब्राइडन कार्स ने विकेट के पीछे लपकवाया। 16 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला। 

 

टेस्ट डेब्यू कर रहे सुदर्शन अच्छे लग रहे थे लेकिन एक बार फिर वह बेन स्टोक्स का शिकार बने। स्टोक्स ने उन्हें लेग स्टंप की गेंद पर मिडविकेट के हाथों लपवाया। पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे सुदर्शन ने 30 रन बनाए। उनके जाने के बाद क्रीज पर उतरे शुभमन ने चौके के साथ खाता खोला। वह केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने में लगे थे। हालांकि कुछ देर बाद बारिश आ गई, जिसके चलते समय से पहले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। शुभमन और राहुल पर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है।