भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर समेट दी है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे। इस तरह उसे 6 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की टीम एक समय लीड बनाती नजर आ रही थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने टी-ब्रेक से पहले लगातार ओवरों में क्रिस वोक्स (38) और जोश टंग (11) को क्लीन बोल्ड कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। 

 

बुमराह ने इसके साथ ही 5 विकेट हॉल पूरा किया। वह घर से बाहर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने के मामले में कपिल देव के बराबर पहुंच गए हैं। महान ऑलराउंडर कपिल देव ने विदेश में खेले गए टेस्ट मैचों में 12 बार 5 विकेट हॉल लिया था। अब बुमराह ने उनकी बराबरी कर ली है।

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी ने छोड़ा ब्रूक का कैच, बुमराह-गिल का रिएक्शन वायरल

इंग्लैंड ने दूसरे सेशन बनाए 138 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का आज (22 जून) तीसरा दिन है। इंग्लैंड की टीम कल के अपने स्कोर (209/3) को आगे बढ़ाने उतरी थी। उसने पहले सेशन में 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे सेशन में आक्रामक बैटिंग करते हुए 138 रन बटोरे। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने इस बीच 5 विकेट भी झटके।

 

हैरी ब्रूक 1 रन शतक से चूक गए। उन्होंने 112 गेंद में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए। वहीं जेमी स्मिथ 40 रन बनाकर आउट हुए। आठवें नंबर पर उतरे क्रिस वोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। वोक्स ने 55 गेंद में 38 बनाए। वहीं ब्राइडन कार्स ने 23 गेंद में 22 रन जड़े। पहले दिन बेन डकेट ने 62 रन की पारी खेली थी। शतक जड़कर नाबाद लौटे ओली पोप आज अपनी पारी में 6 रन ही जोड़ सके। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के कोच बनेंगे गांगुली? सियासी पारी से किया इनकार

जडेजा-शार्दुल खाली हाथ रहे

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट झटका। प्रसिद्ध को 3 जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली। रवींद्र जडेजा खाली हाथ रहे। शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर ही गेंदबाजी की और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।