भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार (20 जून) से शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल ने कन्फर्म किया कि वह नंबर 3 पर खेलेंगे। शुभमन ने ये भी बताया कि शार्दुल ठाकुर खेल रहे हैं।

 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे सीमर के रूप में मौका मिला है। रवींद्र जडेजा प्लेइंग-XI में शामिल इकलौते स्पिनर हैं। बल्लेबाजी युनिट की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। शुभमन गिल नंबर 4 जबकि ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर आएंगे। लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे करुण नायर को छठे नंबर पर स्लॉट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: जब टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में पहली बार लहराया परचम

पहले गेंदबाजी करना चाहती थी टीम इंडिया

शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। हालांकि सूरज निकल आया है। बैटिंग के लिए अच्छा दिन हो सकता है। यानी उन्हें टॉस हारने का उतना मलाल नहीं है।

 

हेडिंग्ले के पिच क्यूरेटर पहले ही कह चुके हैं कि जो भी टीम पहले बैटिंग करेगी, वह 300 प्लस स्कोर खड़ा कर सकती है। ऐसे में टॉस हारना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा क्योंकि इंग्लैंड में हमेशा मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रास आता है हेडिंग्ले, जीत से होगी शुरुआत?

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

 

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा