भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। आज (6 जुलाई) इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन है। भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत से 7 विकेट दूर है लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। बारिश के चलते एजबेस्टन में पांचवें दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया है।

बारिश बनेगी भारत की राह में रोड़ा?

टीम इंडिया ने 608 रन का टारगेट सेट करने के बाद चौथे दिन स्टंप्स तक 72 रन पर इंग्लैंड के 3 विकेट झटक लिए। इंग्लैंड के पहुंच से टारगेट दूर है। उसके लिए ड्रॉ भी जीत से कम नहीं होगा। मेजबान टीम को इसमें मौसम का साथ मिलता दिख रहा है। बर्मिंघम में भारतीय समानुसार, शाम 7:30 बजे तक बारिश की संभावना है। उसके बाद भी मौसम साफ नहीं रहने की आशंका जताई जा रही है। 

 

अगर ज्यादा देर तक बारिश के कारण खेल प्रभावित होता है तो इसकी पूरी संभावना है कि भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। बर्मिंघम में कल रात भी बारिश हुई है। आज बारिश छूटने पर भी आउट फील्ड को खेलने लायक तैयार करने में समय लगेगा।

 

यह भी पढ़ें: एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड, कितने दूर हैं शुभमन गिल?

 

भारत ने देर से की पारिश घोषित?

अपनी दूसरी पारी देरी से घोषित करने के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट आलोचकों के निशाने पर है। टी-ब्रेक तक 484 रन की बढ़त होने के बावजूद टीम इंडिया ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में एक घंटे तक बल्लेबाजी की। पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि बढ़त 500 प्लस होने के बाद पारी की घोषणा करना सही होता, क्योंकि इसे गेंदबाजों को 10 विकेट लेने के लिए पर्याप्त समय मिलते।

 

यह भी पढ़ें: डबल सेंचुरी के बाद शतक, शुभमन गिल ने गावस्कर के क्लब में ली एंट्री