भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में आज (2 जुलाई) से शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान टीम ने लीड्स टेस्ट में भी बॉलिंग ही चुनी थी। भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। 

 

जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। बुमराह को आकाश दीप ने रिप्लेस किया है।

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, नए रिकॉर्ड से रोहित शर्मा की बराबरी कर ली

कुलदीप को नहीं मिला मौका

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एजबेस्टन टेस्ट में खेलने की संभावना कम ही थी। भारतीय टीम मैनेजमेंट पहले ही साफ कर चुका है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3 ही मुकाबले खेल पाएंगे। उनका वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा कि यह महत्वपूर्ण मैच है लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है और हमने सोचा कि हम उन्हें (बुमराह को) वहां खिलाएंगे।

 

बुमराह के नहीं खेलने पर विकेट टेकर के रूप में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI में शामिल करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया। गिल ने बताया कि हम कुलदीप को खिलाना चाहते थे मगर पिछले मैच को देखते हुए हम बैटिंग में गहराई लाना चाहते थे। बता दें कि भारतीय टीम का लोअर ऑर्डर लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बिखर गया था।

 

यह भी पढ़ें- सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान

इंग्लैंड ने नहीं किया बदलाव

लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है। उसने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया था। जोफ्रा आर्चर को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

एजबेस्टन टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डेकट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर