शुभमन गिल ने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान बनते ही धूम मचा दी है। शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 147 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 150 रन जड़ दिए हैं। 25 साल के शुभमन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 300 रन पूरे कर लिए हैं।

 

शुभमन 25 साल की उम्र में विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट सीरीज में 300 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। वह पहले दिन 114 रन पर नाबाद लौटे थे। उन्होंने आज (3 जुलाई) अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाते हुए इतिहास रचा। शुभमन इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में 150 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बने हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 में इंग्लैंड दौरे पर ओल्ड ट्रैफर्ड में 179 रन की पारी खेली थी।ॉ

 

यह भी पढ़ें: विंबलडन में उलटफेर का दौर जारी, 2018 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

 

सचिन तेंदुलकर के क्लब में बनाई जगह

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में 150 रन का आंकड़ा छूते ही सचिन तेंदुलकर के एलीट क्लब में जगह बना ली है। उन्होंने 26 साल के होने से पहले टेस्ट में 150 प्लस स्कोर करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बनने की उपलब्धि हासिल की। इससे पहले मंसूर अली खान पटौदी (दो बार) और सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया था।

 

यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम

भारत का स्कोर 400 के पार

भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर (310/5) को आगे बढ़ाते हुए 400 के पार पहुंचा दिया है। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की। जडेजा 89 रन की पारी खेलकर जोश टंग का शिकार बने। शुभमन के साथ देने वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए हैं। टीम इंडिया की नजरें 500 के पार जाने पर होगी। यह मुकाम हासिल के लिए शुभमन और सुंदर के बीच अच्छी साझेदारी की जरूरत है। दूसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 419/6 है। शुभमन 168 रन पर नाबाद हैं। सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।