भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान युजवेंद्र चहल को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। अर्शदीप के नाम 97 टी20I विकेट हो गए हैं। वहीं चहल ने 96 विकेट झटके हैं।

 

टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह - 97 विकेट (61 मैच)  
  • युजवेंद्र चहल - 96 विकेट (80 मैच)
  • भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट (87 मैच)
  • हार्दिक पंड्या - 90 विकेट (110 मैच)
  • जसप्रीत बुमराह - 89 विकेट (70 मैच)

 

भारत को दिलाई जबरदस्त शुरुआत

 

ईडन गार्डन्स में उतरने से पहले अर्शदीप के नाम 95 विकेट दर्ज थे। उन्होंने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट (0) और बेन डकेट (4) को पवेलियन भेज भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। डकेट के विकेट के साथ उन्होंने चहल को पीछे छोड़ा।

 

ये भी पढ़ें: BCCI की मनमानी पर ICC को आया गुस्सा! ऐक्शन लेने की दी धमकी

 

2022 में किया था डेब्यू

 

अर्शदीप ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। साउथैम्पटन में खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने 2 पुछल्ले बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस फॉर्मेट में डेब्यू करने के बाद ढाई साल में ही वह भारत के लिए सबसे ज्यादा ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

 

अर्शदीप ने भारत की 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह 8 मैचों में 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर रहे थे। अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में क्विंटन डिकॉक और एडन मारक्रम के विकेट झटके थे। उन्होंने अपनी विकेट लेने की क्षमता की वजह से भारत के चैपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में भी जगह बना ली है।