कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था और भारत को 304 रन का टारगेट दिया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने 119 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का किताब अपने नाम किया और शुभमण गिल ने भी 60 रन बनकर हाफ सेंचुरी अपने नाम की। वन डे में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भी 1 विकेट झटका।
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पहला वनडे मुकाबला
कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने कुछ नए बदलाव किए हैं, जिसमें सबसे खास नाम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का है। यह उनका पहला वनडे मुकाबला है और उन्हें रवींद्र जडेजा ने वनडे कैप सौंपी। वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 विकेट झटके थे, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम में जगह मिली। इस मुकाबले में उन्हें कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी के कारण युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस मुकाबले में बाहर बैठना पड़ा।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम ने भी इस मुकाबले के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया है—मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन। वहीं, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को इस मैच में शामिल नहीं किया गया। इंग्लैंड की टीम भारत की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने संतुलित प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
अगर इतिहास की बात करें, तो इंग्लैंड का भारतीय जमीन पर वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। अब तक भारत में इंग्लैंड ने कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने 7 बार जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड सिर्फ एक बार 1984 में सीरीज जीतने में सफल रहा था। तब इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में भारत को 4-1 से हराया था। इसके बाद से अब तक इंग्लैंड को भारत में वनडे सीरीज जीतने का मौका नहीं मिला है। दो बार दोनों टीमों के बीच की सीरीज ड्रॉ भी हुई।
अगर दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के कुल आंकड़ों पर नजर डालें, तो अब तक 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं। इसमें भारत को 11 बार और इंग्लैंड को 7 बार जीत मिली है।
प्लेइंग 11
इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
वहीं, इंग्लैंड की टीम में बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद और साकिब महमूद शामिल हैं।