रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड वन डे मैच में रोहित ने एक शानदार पारी खेली। हजारों दर्शकों की भीड़ के सामने, उन्होंने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो उनकी काबिलियत पर शक करने लगे थे। 119 रनों की इस पारी ने इंग्लैंड की टीम को हार का मुंह देखने पर तो मजबूर किया ही, साथ ही आने वाले मुकाबलों के लिए टीम में नई उम्मीद जगाई है।

 

बता दें कि यह शतक आसान नहीं था। पिछले कुछ महीनों में उनकी पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 (सभी टेस्ट मैचों में) और पहले वनडे में सिर्फ 2 रन बनाए थे। कुल मिलाकर 10 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ 70 रन बनाया था। बीते कुछ समय से रोहित के इस प्रदर्शन ने सभी के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे।

 

हालांकि, रोहित ने अपने अभ्यास पर भरोसा किया और अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया। पहले वनडे से पहले जब उनसे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद के भविष्य के बारे में पूछा गया था, तब वह ज्यादातर समय शांत रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वन डे मैच में रोहित इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ अपने पुराने अंदाज- तेज, आक्रामक और आत्मविश्वास से खेला। दूसरे ही ओवर में उन्होंने गस एटकिंसन की गेंद पर चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक छक्का लगाया।

रोहित की धुआंधार पारी पर लोगों के रिएक्शन

मैच के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के लिए पोस्ट किए इसमें एक X यूजर ने लिखा ‘यही बाकि था! रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी, आलोचकों को जवाब देना जानते हैं। कप्तान की शानदार मैच-विजेता पारी! शाबाश!! #TeamIndia के लिए शानदार सीरीज जीत!’

 

 

एक अन्य X यूजर ने पोस्ट किया कि ‘रोहित शर्मा - शान, ताकत और एक विरासत जो समय के साथ बढ़ती ही जाती है!’