भारत और न्यूजीलैंड का मैच रविवार (1 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह आखिरी ग्रुप मुकाबला होगा। सेमीफाइनल से पहले ये दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि रोहित बिल्कुल ठीक हैं।
रोहित की फिटनेस पर था संशय
पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि बाद में आकर उन्होंने फील्डिंग की और फिर ओपनिंग करने भी उतरे। भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मीडिया में खबरें चल रही थीं कि रोहित की हैमस्ट्रिंग खींच गई है, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है और शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रेयान टेन डेशकाटे ने इन अफवहों पर विराम लगा दिया है।
डेशकाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह बिल्कुल ठीक हैं। इस तरह की चोट उन्हें पहले भी लग चुकी है। लिहाजा वह जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा अगला मैच? आया अहम अपडेट
शमी की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-XI में एंट्री हो सकती है। वह मोहम्मद शमी की जगह लेंगे। शमी पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए थे। वह पूरी तरह से फिट भी नहीं लग रहे थे। शमी मुकाबले के दौरान कई बार फील्ड से अंदर-बाहर होते रहे। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। अगर वरुण चक्रवर्ती को खिलाया जाता है तो कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर बैठना होगा।
यह भी पढ़ें: योगराज सिंह के कोचिंग न करने के सवाल का वसीम अकरम ने दिया तीखा जवाब
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह