आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हो रही है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारत ने लगातार 12वें वनडे में टॉस गंवाया। इसके साथ ही टीम इंडिया और रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित ने लगातार 9वां वनडे टॉस गंवाया।
भारतीय टीम ने आखिरी बार वनडे इंटनरेशनल में टॉस नवंबर 2023 में जीता था। 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिक्का टीम इंडिया के हक में गिरा था। भारत के टॉस हारने का सिलसिला फाइनल से शुरू हुआ था, जो अब तक नहीं थमा है। इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था। नीदरलैंड्स ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या विराट कोहली, पाकिस्तान के लिए कौन बड़ी चुनौती?
केएल राहुल भी नहीं बदल पाए किस्मत
2023 वर्ल्ड कप के बाद के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, लेकिन वह भी एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए। दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से टॉस के मामले में रोहित शर्मा की किस्मत ठीक नहीं है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी दो टॉस हार चुके हैं।
पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। पाकिस्तान की टीम में चोटिल फखर जमाम की जगह इमाम उक को शामिल किया गया। टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है। रोहित शर्मा ने कहा कि कोई बात नहीं। हम पहले गेंदबाजी ही करते। पिच वैसी नहीं है, जैसी पिछले मैच में थी। जिस तरह से हमने पिछला गेम खेला, वह हमारे लिए आसान नहीं था और हमें अपने तरीके से काम करना था। आप खुद को दबाव में परखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रैक्टिस सेशन से रहे गायब, फिर मैच में आ गए बाबर आजम!
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान - इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद