आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले के भीतर ही दोनों ओपनर्स को गंवा दिया। इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी की। पाकिस्तान का स्कोर 150 के करीब जाने के बाद रिजवान ने तेवर दिखाने की कोशिश की लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें खामोश कर दिया।
अक्षर ने किया क्लीन बोल्ड
33वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने हार्दिक पंड्या के खिलाफ चहलकदमी करते हुए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की ओर हवा में टंग गई। हर्षित राणा ने भरपूर प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आई। अगले ओवर की पहली गेंद पर सऊद शकील ने सिंगल लिया। ऐसे में स्ट्राइक अब रिजवान के पास थी। रिजवान ने अक्षर पटेल के खिलाफ भी आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहा।
टीम इंडिया में 'बापू' के नाम से मशहूर अक्षर ने इसे भांप लिया और फुल गेंद डाल दी, जिस पर रिजवान पूरी तरह से गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। रिजवान इस बड़े मुकाबले में 77 गेंद में 46 रन की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान - इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद