आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का धमाल जारी है। रविवार (22 फरवरी) को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 241 रन पर ही समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है।
श्रेयस ने दिया विराट का साथ
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी की एक बेहतरीन यॉर्कर पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित ने 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए। उनके जाने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने 69 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को गेम में आने का मौका नहीं दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 100 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 52 गेंद में 46 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, सचिन के बराबर पहुंचे
इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय साझेदारी कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। श्रेयस ने 67 गेंद में 56 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या 8 रन बनाकर आउट हुए। भारत को जब जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तब कोहली अपने शतक से 4 रन दूर थे। उन्होंने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया। वनडे में उनकी यह 51वीं सेंचुरी रही।
कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। अक्षर पटेल 4 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने 43.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। हालांकि वह सबसे महंगे भी रहे। उन्होंने 8 ओवर में 74 रन लुटा दिए। हारिस रऊफ ने 7 ओवर में 52 रन दिए। अबरार अहमद ने 10 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। खुशदिल के खाते में भी एक विकेट रहा।
यह भी पढ़ें: 14 हजार रन बनाने में भी 'किंग' बने विराट कोहली, सचिन को पीछे छोड़ा
50 ओवर भी नहीं खेल सका पाकिस्तान
बाबर आजम और इमाम उल हक ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 8.2 ओवर में 41 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बाबर ने इस बार बेहतर इंटेंट दिखाया। हालांकि हार्दिक पंड्या ने उनकी पारी लंबी नहीं होने दी। हार्दिक ने बाबर को विकेट के पीछे लपकवाया। बाबर ने 26 गेंद में 3 चौके की मदद से 23 रन बनाए। उनके जाने के बाद अगले ओवर में इमाम उल हक भी आउट हो गए। इमाम को अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया।
पावरप्ले के अंदर 2 विकेट गिरने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी की। हालांकि दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। रिजवान रन गति बढ़ाने के प्रयास में अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह 77 गेंद में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अर्धशतक लगाकर खेल रहे सऊद शकील का हार्दिक ने शिकार किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के लोअर ऑर्डर को निपटाया।
पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सका। उसकी पारी 49.4 ओवर में ही सिमट गई। खुशदिल ने 39 गेंद में 38 रन बनाकर पाकिस्तान को 240 के पार पहुंचाया। हालांकि यह नाकाफी था। कुलदीप ने 3 जबकि हार्दिक ने 2 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट झटके। मोहम्मद शमी खाली हाथ रहे।