भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (8 नवंबर) को खेला जाना है, मगर इस रोमांचक मुकाबले के होने से पहले ही क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर आमने आ रही है। दरअसल, पहले टी20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है, इस वजह से IND vs SA के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच रद्द हो सकता है।

 

इस मैच का क्रिकेट फैन्स को काफी समय से इंतजार था। दोनों टीमों के बीच डरबन में आज शाम को मैच खेला जाना है। रिपोर्ट्स के मौमस विभाग ने बताया है कि डरबन में शुक्रवार शाम को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। 

शाम 5 बजे खेला जाना है मैच

 

Accuweather ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शुक्रवार को डरबन में बारिश होने के 40 प्रतिशत संभावना है। स्थानीय समयानुसार रोमांचक मुकाबला शाम 5 बजे खेला जाना है। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक मौसम काफी खराब रहने की संभावना है।

डरबन की वेडर रिपोर्ट

 

शाम 5 बजे 46 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने की संभावना है

शाम 6 बजे 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने की संभावना है

शाम 7 बजे 43 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने की संभावना है

रात 9 बजे 51 प्रतिशत गरज के साथ बारिश होने की संभावना है

इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीम 

 

भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

 

साउथ अफ्रीका टीमः एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स।