इंग्लैंड लॉयंस ने पहले अनऑफिशियल टेस्ट मे इंडिया-ए को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है। इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं। करुण नायर नंबर 3 पर उतरेंगे। भारतीय टेस्ट टीम से जगह गंवाने वाले सरफराज खान को नंबर 4 पर मौका दिया गया है। 

 

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेगी। पहले अनऑफिशियल टेस्ट की शुरुआत आज (30 मई) से सेंटरबरी में हुई। ऋतुराज गायकवाड़ को इंडिया-ए की प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया है। इंडिया-ए की टीम जब पिछली बार मैदान पर उतरी थी तो ऋतुराज कप्तान थे लेकिन इस बार अंतिम एकादश में उनकी जगह नहीं बन पाई है। ऋतुराज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए का कप्तान बनाकर भेजा गया था।

 

यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मिले PM मोदी ने क्या आशीर्वाद दिया?

 

हर्ष दुबे को मिला मौका

 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्ष दुबे को बड़े स्टेज पर मौका मिला है। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर हर्ष दुबे को रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिल वह एकमात्र स्पिनर हैं। शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार और नीतीश कुमार रेड्डी पेस बॉलिंग के विकल्प हैं।

 

करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी हुई है। टेस्ट सीरीज से पहले वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इंडिया-ए के लिए उन्हें नंबर 3 पर स्लॉट किया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल के कंधों पर होगी।

 

यह भी पढ़ें - एलिमिनेटर में GT और MI की टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

 

इंडिया-ए: यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, हर्ष दुबे, अंशुल कम्बोज, मुकेश कुमार

 

इंग्लैंड लॉयंस: टॉम हेन्स, बेन मैककिनी, एमिलियो गे, मैक्स होल्डन, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), डैन मूसली, रेहान अहमद, जमान अख्तर, एडी जैक, जोश हल, अजीत सिंह डेल