इंडिया ए vs इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच नॉर्थम्प्टन के काउंटी मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में बैटिंग करते हुए इंडिया ए ने 348 रन बनाए हैं। इसमें केएल राहुल ने शानदार 116 रनों की शतकीय पारी खेली। फिलहाल इंग्लैंड लॉयंस बैटिंग कर रही है और उसने 3 विकेट गंवा कर 193 रन बनाए हैं।    

 

इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से टॉम हैनिस ने 54 और बेन मैकिनी 12 और इमिलो गे 71 रन बनाकर आउट हुए। हैनिस को तुषार देशपांडे, मैकिनी को अंशूल कंबोज और इमिलो को तनुश कोटियन ने पवेलियन भेजा। फिलहाल क्रीज पर जॉर्डन कॉक्स 31 और जेम्स रिव बिना खाते खोले टिके हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय कप्तान ने क्या-क्या कहा?

इंडिया ए की पहली पारी

इससे पहले इंडिया ए की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 17 रन बनाए जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 11 और करुण नायर ने 40 रनों की पारी खेली।  यशस्वी, अभिमन्यु और करुण को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। 

 

केएल राहुल ने शानदार 116 रनों की शतकीय पारी खेली और ध्रुव जुरेल 52 रन बनाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 19 रन बनाए जबकि नीतीश रेड्डी ने टीम के लिए 34 रन जोड़े। 

 

यह भी पढ़ें: जीत की खुमारी में RCB ने अपने फैंस की जान के साथ खिलवाड़ किया?

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन

टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।