भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत गई थी लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा था। मेलबर्न के क्रिकेट मैदान में दूसरा टी20 मैच 31 नवंबर 2025 के दिन खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रन चेज करते हुए 4 विकेट के साथ 14 ओवर में जीत दर्ज की है। 

 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। यह भारत की मैदान पर पहली वापसी है। भारत का भी उत्साह बढ़ा है क्योंकि यह टीम सितंबर में एशिया कप 2025 की विजेता रही है। टी20 का दूसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने एक शून्य से बढ़त बना ली है। 

पढ़ें मैच के पल-पल का हाल

Live Updates

October 31, 17:05

4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट से मैच में जीत हासिल की है। 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 125 रनों का स्कोर चेज किया है। वहीं, भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में ये स्कोर खड़ा किया था। 17 साल के बाद मेलबर्न के मैदान में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

October 31, 16:59

बुमराह ने लगातार झटका 2 विकेट

13वें ओवर में बुमराह ने ओवन के बाद शॉर्ट का विकेट हासिल किया है। शॉर्ट के बाद मैदान में बार्टलेट आए हैं।

October 31, 16:52

कुलदीप यादव ने लिया इंग्लिस का विकेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज इंग्लिस, कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए हैं। टीम ने अबतक 112 रन बनाया है। इंग्लिस के बाद 12वें ओवर में स्टॉयनिस क्रिच पर आए हैं।

October 31, 16:34

वरुण चक्रवर्ती का निशान बने टिम डेविड

9वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने टिम डेविड को आउट किया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया है। टिम डेविड के बाद मिचेल ओवन मैदान में बल्लेबाजी करने आए हैं। टीम अबतक 96 रन बना चुकी है

October 31, 16:32

कुलदीप ने लिया मिचेल मार्श का विकेट

कुलदीप यादव ने 8वें ओवर में मिचेल मार्श का विकेट लिया है। मिचेल मार्श के आउट होने के बाद टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए हैं।

October 31, 16:14

वरुण ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट

पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट किया है। हेड का कैच तिलक वर्मा ने पकड़ा है। हेड के बाद इंग्लिस मैदान पर बल्लेबाजी करने आए हैं।

October 31, 16:12

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवें ओवर में पूरा किया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांचवें ही ओवर में 50 रन पूरा किया है। वहीं, भारतीय टीम का पांचवें ओवर में 3 विकेट गिर चुका था।

October 31, 16:03

दूसरी पारी का तीसरा ओवर पूरा

ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी नुकसान के 29 रन बना चुकी है। वहीं पहली पारी में तीसरे ओवर में भारतीय टीम का 1 विकेट गिर चुका था।

October 31, 15:50

मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग करेंगे ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग करने के लिए ट्रेविस हेड आए हैं। वहीं भारतीय टीम की ओर से बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।

October 31, 15:31

18वें ओवर में ऑल आउट हुई भारतीय टीम

एलिस की गेंद पर अभिषेक शर्मा एलबीडब्ल्यू हुए हैं। इसी के साथ मैच की एक पारी समाप्त हुई है। भारतीय टीम 18.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए 125 रन का स्कोर खड़ा किया है।

October 31, 15:22

स्टॉयनिस की गेंद का शिकार हुए कुलदीप यादव

17वें ओवर में स्टॉयनिस की गेंद पर कुलदीप यादव कैच आउट हुए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम का 8वां विकेट गिरा है। कुलदीप के बाद वरुण चक्रवर्ती बैटिंग करने आए हैं।

October 31, 15:16

बार्टलेट ने बैक टू बैक लिया विकेट

हर्षित राणा के बाद बार्टलेट ने शिवम दूबे का विकेट लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम का सातवां विकेट गिरा है। कुलदीप यादव बैटिंग करने के लिए मैदान में आए हैं।

October 31, 15:14

हर्षित राणा बने बार्टलेट की गेंद का शिकार

16वें ओवर में हर्षित राणा बार्टलेट की गेंद पर कैच आउट हुए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम का छठवां विकेट गिर चुका है। टीम का अबतक का स्कोर 105 रन है। हर्षित राणा के बाद शिवम दूबे मैदान में आए हैं।

October 31, 15:00

अभिषेक शर्मा ने पूरा किया अपना अर्धशतक

भारतीय टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में अपना 50 रन पूरा किया है। अभिषेक अबतक 7 चौका और 1 छक्का लगा चुके हैं।

October 31, 14:56

मैच के 12 ओवर पूरे

भारतीय टीम के 5 विकेट गिर चुके हैं। क्रिच पर हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम का अबतक का स्कोर 83 रन है। हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच अबतक 34 रनों की साझेदारी हुई है।

October 31, 14:36

रन आउट हुए अक्षर पटेल

बार्टलेट की गेंद पर अक्षर पटेल रन आउट हुए है। 8वें ओवर में अक्षर पटेल के आउट होने के बाद हर्षित राणा बैटिंग करने आए हैं। भारत का अबतक का स्कोर 50 रन है।

October 31, 14:22

छह ओवर में लगे 4 झटके

हेजलवुड ने भारतीय टीम का 3 विकेट चटकाया है। वहीं, एलिस ने भी 1 विकेट लिया है। छह ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 40 रन है।

October 31, 14:22

भारतीय टीम को लगा चौथा झटका

हेजलवुड ने तिलक वर्मा को आउट किया है। पांचवे नंबर पर अक्षर पटेल बैटिंग करने उतरे हैं।

October 31, 14:22

हेजवुड की गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम को पांचवे ओवर में तीसरा झटका लगा है। हेजवुड की गेंद पर सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा बैटिंग करने आए हैं। भारतीय टीम का अबतक का कुल स्कोर 32 रन है।

October 31, 14:09

एलिस ने लिया संजू सैमसन का विकेट

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर एलिस ने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया है। हेजबुड के बाद एलिस ने बाजी मारी है। सूर्य कुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

October 31, 14:05

हेजवुड की गेंद का निशाना बने शुभमन गिल

हेजलवुड की गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हो गए। भारतीय टीम का अबतक का स्कोर 22 रन है। मैच के 3 ओवर पूरे हो चुके हैं। संजू सैमसन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए हैं।

October 31, 13:47

शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग

भारत की तरफ से शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से जॉश हेजलवुड अपना पहला ओवर लेकर उतरे हैं।

October 31, 13:35

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने एकबार फिर भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टी20 मैच के पहले मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, यह मैच 29 नवंबर 2025 के दिन खेला गया था। हालांकि, वह मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।