भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (2 जुलाई) से शुरू हुआ। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 2 रन बनाकर चलते बने। वह क्रिस वोक्स की गेंद को अपने विकेटों पर खेल बैठे।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की और भारत को शुरुआती झटके से उबारा। नंबर 3 पर उतरे करुण ने 31 रन बनाए। वहीं यशस्वी के बल्ले से 87 रन निकले। आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने 9 गेंद के अंदर 2 विकेट खो दिए थे। ऐसा लग रहा था कि लीड्स टेस्ट की तरह एक बार फिर भारतीय पारी बिखर जाएगी लेकिन कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 99 रन की नाबाद साझेदारी कर स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन चैंपियन विंबलडन में पहले राउंड से बाहर, तीसरी बार हुआ ऐसा
शुभमन गिल ने जड़ा रिकॉर्ड शतक
शुभमन गिल ने दिन के 80वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भी सेंचुरी लगाया था। एजबेस्टन में उन्होंने शतक जड़कर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। दरअसल, कोहली इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान थे।
शुभमन का बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैचों में यह दूसरा शतक रहा। उन्होंने विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की एलीट लिस्ट में एंट्री ले ली है। इन तीनों दिग्गजों ने भी अपनी कप्तानी में पहले दो टेस्ट मैचों में दो सेंचुरी जड़े थे।
भारत के नाम रहा पहला दिन
भारत की आधी टीम 211 रन पर सिमट गई थी। ऋषभ पंत (25) के आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (1) भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गए। यहां से शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने अहम साझेदारी कर स्टंप्स तक भारत का स्कोर 310/5 पहुंचा दिया है। शुभमन 114 रन बनाकर नाबाद हैं। जडेजा नाबाद 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके खाते में 2 विकेट हैं। ब्राइडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: अगले IPL में नहीं खेल पाएगी RCB? BCCI ने उठाया बड़ा कदम
टीम इंडिया ने बुमराह को दिया आराम
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग-XI में अपनी जगह गंवा बैठे। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने रिप्लेस किया। बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं। लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही मेजबान इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है।