भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच में केएल राहुल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल ने जहां 247 गेंदो पर 137 रन बनाए वहीं, पंत ने 140 गेंद में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन ठोंके। पंच ने पहली पारी में भी शतक ठोंका था। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने तीन-तीन विकेट लिए।
इस तरह से हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 370 रनों की बढ़त हासिल कर इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया है। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 13 और बेन डकेट 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अब इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम दिन भारत पर जीत हासिल करने के लिए 350 रन और बनाने होंगे।
राहुल-पंत की 195 रनों की पार्टनरशिप
टीम के लिए दूसरी पारी में राहुल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की पार्टनरशिप की जिससे टीम इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही। हालांकि, पंत और राहुल के पवेलियन लौटने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और निचले क्रम के बल्लेबाज धराशायी होते चलते बने।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
नहीं चला टीम इंडिया का निचला क्रम
भारत ने चौथे दिन दो विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन टीम ने शुरुआत में ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया। इसके बाद पंत और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की गेंदबाजी को खूब छकाया। मगर, राहुल के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करने लगे। रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
इसके अलावा करुण नायर 20, शार्दूल ठाकुर 4, सिराज-बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 2, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटके।