भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को मिल गई है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मुख्यालय में एक अहम बैठक हुई। इसमें सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का एलान किया।

 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपना पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले स्टेडियम में खेलेगा। आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?

पहली बार टेस्ट टीम में साई सुदर्शन

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। सात साल बाद करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उधर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया टीम में हर्षित राणा और सरफराज खान को जगह नहीं मिली है।

गिल के चयन पर क्या बोले अगरकर

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि पिछले साल या उससे पहले हमने शुभमन को चुना था। हमें उम्मीद है कि वह टीम को आगे ले जाने वाले खिलाड़ी हैं। यह एक उच्च दबाव वाला काम है। मगर वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। शुभकामनाएं।

 

यह भी पढ़ें: SRH की धमाकेदार जीत, अब टॉप-2 में फिनिश नहीं कर पाएगी RCB?

 

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।