कमोबेश एक ही तरीके से दो टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन से ही संकट में दिखने लगी है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत के स्पिनर्स ने सिर्फ 65.4 ओवर में 235 रन पर आउट कर दिया। जवाब में आखिरी के घंटों में बैटिंग करने टीम इंडिया के साथ फिर वही होने लगा जो पिछले दो मैच में हुआ। टीम इंडिया का नाइटवॉचमैन भी काम नहीं आया और वह भी 0 रन बनाकर आउट हो गया। अब हालात यह हैं कि 235 रन के जवाब में सिर्फ 86 रन पर ही भारत के 4 विकेट गिर गए हैं और अब एक बार फिर से वह संकट में दिखाई दे रही है।

 

पहली बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में आकाशदीप ने डेवॉन कॉन्वे को आउट कर दिया। तब न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 15 रन ही था। दूसरा विकेट 59 रन पर गिरा जब वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लेथम को आउट किया। इसके बाद तो भारतीय स्पिनर्स एक बार फिर हमलावर हो गए। रवींद्र जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। आकाश दीप को एक सफलता मिली। इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं।

फिर वही हाल, टीम इंडिया बेहाल 

 

दिन के आखिरी सत्र में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत तो सधी हुई की थी लेकिन अच्छी बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा मैट हेनरी का शिकार हो गए। पार्टनरशिप थोड़ी थमी ही थी कि 30 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल भी चलते बने। नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे मोहम्मद सिराज भी तुरंत ही एजाज अहमद का शिकार हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सबसे बड़ा झटका भारत को तब लगा जब विराट कोहली सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।

 

इस तरह भारतीय टीम ने सिर्फ 86 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। अब भारत के सामने 149 रन और बाकी हैं लेकिन उसने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। अगर भारत को यहां से वापसी करनी है तो शुभमन गिल, ऋषभ पंत और सरफराज खान के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को भी बैटिंग से अच्छा-खासा योगदान देना होगा। बता दें कि सीरीज के शुरुआती दो मैच हारकर टीम इंडिया पहले से ही काफी पीछे चल रही है।