ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के मैचों की टिकट की बिक्री शुरू होने जा रही है। फैंस टिकटों की बुकिंग भारतीय समयानुसार, आज (3 फरवरी) शाम 5:30 बजे से कर सकते हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। 

 

आईसीसी ने जानकारी दी है कि दुबई के स्टेडियम में जनरल स्टैंड की कीमत 125 दिरहम (लगभग 2966 रुपए) से शुरू होगी। इसका मतलब है कि फैंस 3 हजार से भी कम दाम में भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है। भारत के ग्रुप मैचों के साथ दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल की टिकट की भी बिक्री शुरू की जाएगी। अगर टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंचती है तो सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में ही खेलेगी।  


कैसे बुक होगा टिकट?

 

फैंस को सबसे पहले https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर जाना होगा। इसके बाद 'Dubai Hosted Matches' पर क्लिक करें और मैच सेलेक्ट करें। अगर आप विदेश से जा रहे हैं तो आपको अपना पासपोर्ट नंबर दर्ज करना होगा। सीट चुनने के बाद कम्युनिकेशन डिटेल दर्ज करें और अपनी पसंदीदा पेमेंट मेथड से पैसे दें। अब आपने बुकिंग के समय जो ईमेल दी होगी उस पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा।

 

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में किसी भी पोजिशन पर... आमिर खान की जुबां पर आई दिल की बात

 

फाइनल की टिकट के लिए करना होगा इंतजार

 

आईसीसी ने बताया कि 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट पहले सेमीफाइनल के बाद रिलीज किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। यह मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगी।

 

पाकिस्तान में होने वाले मैचों की टिकट की बिक्री मंगलवार को ही शुरू हो गई थी। आज से फैंस फिजिकल टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए 26 शहरों में 108 सेंटर बनाए गए हैं।