इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने उतर रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों की टक्कर होनी है। इस लीग में रिटायर खिलाड़ी खेलते हैं। भारत चैंपियंस की कमान युवराज सिंह के हाथों में जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कप्तानी मोहम्मद हफीज कर रहे हैं।

 

भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलने उतर रही है। टीम में कप्तान युवराज के अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और यूसुफ पठाने जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी की कमान हरभजन सिंह, इरफान पठान, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, वरुण एरोन और पीयूष चावला संभालेंगे।

 

दूसरी ओर पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। पाकिस्तान चैंपियंस ने अपने ओपनिंग मैच में इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रन से हराया था। अब वह भारत के खिलाफ इसी लय को बरकरार रखने उतरेगी। पाकिस्तान की टीम में शाहीद अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज, कामरान अकमल, सोहैल तनवीर और खुद कप्तान हफीज जैसे धुरंधर हैं।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप होगा रद्द? मोहसिन नकवी की मनमानी पर ऐक्शन लेगा BCCI

 

कब शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार, रात के 9 बजे से शुरू होगा।

कहां देखें भारत-पाकिस्तान मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद है। आप इस बड़े मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप्प पर होगी।

 

यह भी पढ़ें: बस 58 रन... जो धोनी नहीं कर सके, वह कमाल करेंगे रवींद्र जडेजा

दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

भारत चैंपियंस - युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।

 

पाकिस्तान चैंपियंस - मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर