भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ में खेला जाना था लेकिन धुंध के कारण टॉस भी नहीं हो सका। मैच अधिकारियों ने 3 घंटे तक इंतजार किया। 6 बार निरीक्षण हुआ लेकिन क्लीयर विजिबिलिटी नहीं होने के चलते आखिरकार मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड ने पहला और तीसरा मैच जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाजी मारी थी। लखनऊ में मैच नहीं होने से उसके पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है। आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
लखनऊ से लाइव अपडेट
Live Updates
2025-12-17T21:31
बिना गेंद फेंके मैच रद्द
लखनऊ में धुंध के कारण मैच रद्द हो गया है। अंपायर्स 9 बजकर 25 मिनट पर आखिरी बार निरीक्षण करने आए और परिस्थितियों को खेलने लायक नहीं, जिसके बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
2025-12-17T21:05
मैच रद्द होने की कगार पर
अंपायर्स ने पांचवीं बार निरीक्षण करने के बाद 9:25 पर फिर से निरीक्षण करने के लिए कहा है। अब मैच होने की बहुत कम उम्मीदें हैं।
2025-12-17T20:36
पांचवां निरीक्षण 9 बजे
टॉस का इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब 9 बजे पांचवां निरीक्षण होगा। अगर 9 बजकर 46 मिनट तक खेल शुरू नहीं हो पाता है तो मैच को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
2025-12-17T20:05
मैच रद्द होने का मंडराया खतरा
लखनऊ में धुंध के चलते मैच पर खतरा मंडरा रहा है। अब 8:30 बजे निरीक्षण होगा।
2025-12-17T19:33
8 बजे तीसरी बार होगा निरीक्षण
लखनऊ से अच्छी खबर नहीं है। धुंध के कारण अभी भी कुछ साफ नहीं दिख रहा है। अंपायरों ने फैसला किया है कि 8 बजे तीसरी बार निरीक्षण किया जाएगा।
2025-12-17T18:55
7:30 पर फिर होगा निरीक्षण
अंपायरों ने निरीक्षण किया और परिस्थिति को खेलने लायक नहीं पाया है। 7 बजकर 30 मिनट पर फिर से निरीक्षण होगा।
2025-12-17T18:53
शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर
लखनऊ से एक और बड़ी खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और इसके चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
2025-12-17T18:25
धुंध के कारण टॉस में देरी
लखनऊ में काफी धुंध है, जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है। 6 बजकर 50 पर निरीक्षण किया जाएगा।
2025-12-17T18:10
सूर्या फिर जीतेंगे टॉस?
सूर्यकुमार यादव को मुल्लांपुर और धर्मशाला में सिक्के का साथ मिला था। देखना अहम होगा कि लखनऊ में वह टॉस जीत पाते हैं या नहीं! अगर फिर से सूर्या टॉस जीतते हैं तो पूरी संभावना है कि वह पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेंगे।
