वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन (सोमवार) स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए मुकाबले के आखिरी दिन 58 रन बनाने होंगे। साई सुदर्शन 30, जबकि केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम 121 रन के टारगेट का पीछा कर रही है। रन चेज में ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

 

कैरेबियाई टीम सोमवार को अपनी दूसरी पारी 173/2 के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी। जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (104) ने शतकीय पारियां खेली, जिससे फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने बढ़त हासिल की। जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50) ने जेडन सील्स (32) के साथ आखिरी विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की लीड को 100 के पार पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह ने सील्स को आउट कर 390 पर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी खत्म की।

 

भारत ने अपनी पहली पारी 518/8 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 248 रन पर ही ढेर हो गई। ऐसे में भारतीय कप्तान शु्भमन गिल ने उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। फॉलोऑन खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने बेहतरीन फाइट दिखाई लेकिन वह भारत के सामने 121 रन का ही टारगेट रख पाई। टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करते ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेगी। भारतीय टीम ने अमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन के अंतर से जीता था।

दिल्ली से लाइव अपडेट:-

Live Updates

October 13, 17:01

चौथे दिन का खेल खत्म

दिल्ली में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन है। टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट मिला है। मुकाबले के आखिरी दिन उसे 58 रन की जरूरत है। केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) नाबाद बल्लेबाज हैं। 

October 13, 16:02

यशस्वी छक्का जड़ने के प्रयास में हुए OUT

यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे हैं। 9 रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया है। अब साई सुदर्शन क्रीज पर आए हैं।

October 13, 15:57

यशस्वी ने किया धमाकेदार आगाज

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने उतर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में 2 चौके जड़कर धमाकेदार शुरुआत कर दी है। अब केएल राहुल स्ट्राइक लेंगे। 1 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है।

October 13, 15:33

भारत को मिला 121 रन का टारगेट

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 पर सिमट गई है। जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट निकाला। उन्होंने जेडन सील्स को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया। सील्स ने 32 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई। भारत को 121 रन का टारगेट मिला है।

October 13, 15:18

वेस्टइंडीज की बढ़त 100 के पार

टी-ब्रेक के बाद भी जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने भारतीय टीम को परेशान कर रखा है। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज की बढ़त 100 के पार पहुंचा दी है।

October 13, 14:35

टी-ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने बनाई 91 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज ने टी-ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 361 रन बनाए हैं। उसका 9वें विकेट 311 रन पर गिर गया था। इसके बाद दूसरे सेशन के खेल को आधे घंटे के लिए बढ़ाया भी गया लेकिन भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट लेने में नाकाम रहे। जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 35) और जेडन सील्स (नाबाद 18) 10वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की बढ़त 91 तक पहुंचा दी है।

 

October 13, 13:31

कुलदीप ने बिखेरी विंडीज की पारी

कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी बिखर दी है। उन्होंने कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज (40) को चलता करने के बाद 3 गेंद के अंदर टेविन इमलाइच और खैरी पियरे को पवेलियन भेजा। इस कोलैप्स की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की। उन्होंने शे होप (104) का अपना शिकार बनाया। होप 271 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद कुलदीप की फिरकी चली और वेस्टइंडीज का स्कोर 298/7 हो गया है। 

October 13, 12:34

वेस्टइंडीज ने बनाई बढ़त

फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की टीम ने बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन हो चुका है। यानी टीम इंडिया को अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।

October 13, 12:29

शाई होप ने 8 साल बाद ठोका टेस्ट शतक

शाई होप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है। वह 204 गेंद में इस मुकाम तक पहुंचे। होप ने 8 साल बाद टेस्ट शतक जड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम अब बढ़त बनाने के करीब है।

October 13, 12:15

लंच के बाद खेल शुरू

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। शाई होप और रोस्टन चेज क्रीज पर आ चुके हैं। कुलदीप यादव आज के दूसरे सेशन का पहला ओवर लेकर आए हैं।

October 13, 11:34

लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर 252/3

दिल्ली में लंच का समय हो गया है। वेस्टइंडीज का स्कोर 252/3 है। उसने आज के पहले सेशन में कैम्बेल का विकेट गंवाकर 79 रन बनाए। वह अभी भी 18 रन से पिछड़ रही है। क्रीज पर शाई होप (92) और कप्तान रोस्टन चेज (23) हैं। 

October 13, 10:40

जडेजा ने झटका कैम्पबेल का विकेट

रवींद्र जडेजा ने आखिरकार विकेट दिला दिया है। उन्होंने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में शतकवीर जॉन कैम्पबेल को चलता किया। इसके साथ ही कैम्पबेल और शाई होप के बीच हुई 177 रन की साझेदारी पर ब्रेक लग गया है। कैम्पबेल रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में LBW आउट हुए। उन्होंने 199 गेंद में 115 रन बनाए। 212 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का तीसरा झटका लगा है। अब कप्तान रोस्टन चेज बल्लेबाजी करने आए हैं। 

October 13, 10:32

विकेट की तलाश जारी

दिल्ली में चौथे दिन के पहले घंटे के खेल में भारत को कोई विकेट नहीं मिल पाया है। जॉन कैम्पबेल शतक जड़कर खेल रहे हैं। शाई होप भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन है। उसके ऊपर बढ़त अब सिर्फ 62 रन की रह गई है।

October 13, 10:10

जॉन कैम्पबेल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक

जॉन कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया है। उन्होंने छक्का लगाकर स्टाइल में अपनी सेंचुरी पूरी की। कैम्पबेल ने 32 साल की उम्र में जाकर पहला टेस्ट शतक लगाया है। दूसरे छोर पर शाई होप 75 रन बनाकर खेल रहे हैं।

October 13, 09:41

जडेजा-बुमराह अटैक पर

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी अटैक पर लगाया हुआ है। दिन के पहले 4 ओवर में वेस्टइंडीज ने 11 रन बनाए हैं। जॉन कैम्पबेल 93 पर पहुंच चुके हैं, जबकि शाई होप 71 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर 184/2 है। वह फिलहाल 86 रन से पीछे है।

October 13, 09:30

चौथे दिन का खेल शुरू

दिल्ली में चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप क्रीज पर आ चुके हैं। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज की टीम अपने कल के स्कोर (173/2) को आगे बढ़ाने उतरी है। वह 97 रन से पीछे है।

कैम्पबेल-होप के बीच 138 रन की हो चुकी साझेदारी को भारतीय टीम जल्द तोड़ना चाहेगी।