आईपीएल 2025 में आज (11 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होने वाली है। यह मुकाबला CSK के होम ग्राउंड चेपॉक में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में 1 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने चेपॉक में पिछले दो मैच गंवा दिए हैं। अपने घर में सीएसके कभी भी लगातार तीन मैच नहीं हारी है। देखना दिलचस्प होगा कि धोनी हार की हैट्रिक से बचा पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: पिच विवाद में कूदे दिनेश कार्तिक, क्यूरटेर पर फोड़ा हार का ठीकरा
सीएसके के लिए बड़ा खतरा है यह गेंदबाज
चेपॉक में एक बार फिर स्पिनर्स हावी रहेंगे। लोकल ब्वॉय वरुण चक्रवर्ती शानदार लय में हैं। उनसे सीएसके को बचकर रहना होगा। सुनील नारायण भी स्पिन फ्रेंडली पिच पर घातक साबित हो सकते हैं। केकेआर की स्पिन जोड़ी से निपटने से पहले सीएसके को वैभव अरोड़ा को संभालना होगा। अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज वैभव पावरप्ले में सीएसके के लिए काल साबित हो सकते हैं। वैभव ने आईपीएल 2024 से पावरप्ले में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 11 पारियों में 8 विकेट झटके हैं।
इस फेज में वह हर सातवीं गेंद पर एक लेफ्ट हैंडर का विकेट लेते आए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6 से थोड़ी ही ऊपर रही है। इन आंकड़ों को देखते हुए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी के लिए वह बड़ा खतरा होंगे।
यह भी पढ़ें: अब युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी CSK? ये 2 प्लेयर कर सकते हैं डेब्यू
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
CSK - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, आंद्रे सिद्धार्थ/दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मुकेश चौधरी
इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना
KKR - क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर - वैभव अरोड़ा