चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने घर में एक और हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार (25 अप्रैल) को आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। चेपॉक में CSK के खिलाफ SRH की यह पहली जीत रही। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 154 रन पर सिमट गई थी, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में चेज कर लिया।

 

CSK प्लेऑफ से लगभग बाहर

 

5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। 9 मैचों में उसे 2 ही जीत मिली है। वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है। CSK अगर अपने बचे हुए सभी 5 मैच जीत लेती है, तब भी वह 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो टॉप-4 में फिनिश करने के लिए काफी नहीं होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में लगातार चौथा मुकाबला गंवाया। 2012 के बाद यह पहला आईपीएल सीजन है, जब उसे अपने घर में 4 मैच हारे।

 

 

 

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। वह अब पॉइंट्स टेबल में एक पायदान चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। SRH के पास 9 मैचों में 6 पॉइंट्स हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ नेट रन रेट के आधार पर SRH से ठीक ऊपर सातवें स्थान पर है।

 

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी खास सलाह, बोले - कोहली से सीखो

 

मेंडिस और हर्षल रहे SRH की जीत के हीरो

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। CSK के लिए डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे। 13वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर ब्रेविस का कैच लपक CSK की पारी पटरी से उतार दी। इससे पहले मेंडिस ने रवींद्र जडेजा का विकेट भी झटका था। जब रन चेज में SRH की टीम 90 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुसीबत में थी, तब बैटिंग करने आए कामिंदु मेंडिस ने 22 गेंद में 3 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन की बहुमूल्य पारी खेली। 

 

उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर SRH को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।