इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायरों ने मैदान का कई बार निरीक्षण किया, लेकिन लगातार बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो सका। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।
इस रद्द हुए मैच ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल कर दी। अब हैदराबाद के कुल 7 अंक हो गए हैं, और उनके पास केवल तीन लीग मैच बचे हैं। अगर वे अपने सभी बचे हुए मैच जीत भी लें, तो अधिकतम 13 अंक ही हासिल कर पाएंगे, जो प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं माना जा रहा। इस सीजन में SRH की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निरंतरता की कमी साफ नजर आई, और यह रद्द मैच उनकी उम्मीदों के लिए अंतिम झटका साबित हुआ।
134 रन का दिया था टारगेट
मैच में बारिश से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया था। SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, और उनके गेंदबाजों ने दिल्ली को शुरूआती झटके दिए। एक समय दिल्ली का स्कोर 62 रन पर 6 विकेट था, और लग रहा था कि वे 100 रन भी नहीं बना पाएंगे। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला। स्टब्स ने 41 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि आशुतोष ने भी 41 रन बनाए। दोनों ने 45 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
सनराइजर्स की ओर से पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और इशान मलिंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया। दिल्ली की पारी में अन्य बल्लेबाजों में विपराज निगम (18) और केएल राहुल (10) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं।
SRH के लिए निराशाजनक
हैदराबाद के प्रशंसकों के लिए यह रद्द मैच निराशाजनक रहा। स्टेडियम में मौजूद दर्शक अपनी टीम को जीतते देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की, कुछ ने मौसम को कोसा तो कुछ ने टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल उठाए।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक अंक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उनकी टीम इस सीजन में कई बार उलटफेर कर चुकी है, और उनके गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों, ने विपक्षी टीमों को परेशान किया है।
कौन कौन है टीम में
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेवी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रैविस हेड।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, थंगारसु नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर - आशुतोष शर्मा।