दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। फ्रेंचाइजी ने पीटरसन को अपना मेंटर बनाया है। पीटरसन का आईपीएल में यह पहला कोचिंग रोल होगा। आईपीएल 2025 में दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में हेमंग बदानी (हेड कोच), मैथ्यू मॉट (असिस्टेंट कोच), मुनाफ पटेल (बॉलिंग कोच) और वेणुगोपाल राव (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट) शामिल हैं। अब इसमें पीटरसन की भी एंट्री हो चुकी है। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा।
आईपीएल में कर चुके हैं कप्तानी
पीटरसन आईपीएल में 17 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2009 सीजन के कुछ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान संभाली थी। वहीं 2014 में पीटरसन ने फुल सीजन में दिल्ली की कप्तानी की थी। तब टीम 14 में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल कर सकी थी और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी। पीटरसन आईपीएल में आखिरी बार 2016 में खेलते दिखे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीटरसन ने आईपीएल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने के बाद से ही फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी से अच्छे रिश्ते बनाए हुए थे। पीटरसन ने पिछले साल जीएमआर और हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के बीच डील कराने में भी किरण कुमार की मदद की थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कोच ने प्लेयर्स को गाली देने को लेकर क्या कहा?
मेंटर बनने के बाद क्या बोले पीटरसन?
मेंटर की जिम्मेदारी पर पीटरसन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को खिताब जिताने के लिए पूरी कोशिश करूंगा। दिल्ली की टीम आईपीएल में पहले सीजन (2008) से ही भाग ले रही है लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है। दिल्ली आईपीएल 2020 में उप-विजेता रही थी। दिल्ली कैपिटल्स के प्रेस रिलीज में पीटरसन ने कहा, 'कैपिटल्स का मेंटर बनना रोमांचक अवसर है। मैं स्क्वॉड से जुड़ने, खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और ट्रॉफी जीतने में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए उत्सुक हूं।'
इतना ही नहीं पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं दिल्ली का लड़का हूं और दिल्ली अपने घर लौटने के लिए बहुत उत्साहित हूं। क्या 2025 वह साल होगा जब हम आईपीएल ट्रॉफी उठाएंगे? ऐसा करने के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं!'
यह भी पढ़ें: भारत के सभी मैच दुबई में ही क्यों, ICC की क्या है मजबूरी?