इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत कल (22 मार्च) से होनी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी। आईपीएल 2025 के धमाकेदार आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के आरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता का पूर्वानुमान है कि 20 से 22 मार्च 2025 के दौरान राज्य के कुछ जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने भी 22 मार्च तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया

 

रद्द होगा मुकाबला?

 

बारिश के खतरे को देखते हुए केकेआर बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच के रद्द होने की संभावना काफी ज्यादा है। अगर बारिश रुकती है तो ओवर्स में कटौती कर मैच कराया जा सकता है। ईडन गार्डंस का ड्रेनेज सिस्मटम बेहतरीन है। मौसम खुलने के एक घंटे के भीतर मैदान खेलने लायक तैयार किया जा सकता है। आईपीएल के लीग मुकाबले कम से कम 5-5 ओवर के हो सकते हैं। अगर बारिश नहीं रुकी तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेंगे।

 

 

ओपनिंग सेरेमनी में ये स्टार करेंगे परफॉर्म

 

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला परफॉर्म करेंगे। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत 6 बजे से होगी। वहीं मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा। केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। अब वे अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे। दूसरी बार आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। दोनों टीमों में बैटिंग फॉयर पॉवर को देखते हुए जोरदार घमासान की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बारिश विलेन बन सकती है।

 

यह भी पढ़ें: कप्तान बदला, टीम बदली, अब खत्म होगा RCB का इंतजार?