टी20 क्रिकेट में हमेशा से कलाई के स्पिनर की डिमांड रही ही है। राशिद खान और युजवेंद्र चहल जैसे लेग स्पिनर्स ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल में सालों तक राज किया। हालांकि इस सीजन कहानी बदलती दिख रही है। आईपीएल 2025 में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर्स यानी 'चाइनामैन' गेंदबाजों ने कहर ढाया हुआ है। 

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद 3 मैचों में ही 9 विकेट झटक लिए हैं। नूर फिलहाल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस अफगानी स्टार के अलावा आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और मुंबई इंडियंस के विग्नेश पुथुर भी शुमार हैं।

 

रन रोकने के साथ विकेट भी चटका रहे

 

इस सीजन बाएं हाथ के कलाई के स्पिनरों ने बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा है। वे रनों पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी झटक रहे हैं। आईपीएल 2025 में सबसे बेहतरीन इकॉनमी कुलदीप यादव की है। कुलदीप ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.25 की इकॉनमी से बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं। नूर अहमद की भी इकॉनमी शानदार है। नूर ने 3 मैचों में 6.83 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: CSK की तकदीर बदल देगा यह 18 साल का खिलाड़ी, बस मौके का है इंतजार!

 

 

दूसरी ओर दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर यानी लेग स्पिनर्स महंगे साबित हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के वनिंदु हसरंगा ने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन प्रति ओवर 9.85 रन खर्च किए हैं। इसी तरह लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के जीशान अंसारी विकेट लेने में सफल तो रहे हैं। मगर उनकी इकॉनमी अच्छी नहीं है। राशिद खान, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा और रवि बिश्नोई जैसे लेग स्पिनर्स को बहुत मार पड़ी है। 

 

राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान सिर्फ 2 ओवर ही फेंके थे। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब राशिद ने अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाले। मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि राशिद के ओवर अंत के लिए बचाकर रखे थे लेकिन तेज गेंदबाजों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि राशिद की जरूरत ही नहीं पड़ी। राशिद ने गुजरात टाइटंस के इस सीजन के पहले मैच में 4 ओवर में 48 रन लुटाए दिए थे और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सिर्फ एक खिलाड़ी को आउट किया था। 

 

यह भी पढ़ें: LSG के लंबे बालों वाले स्पिनर ने क्यों काटी PBKS के ओपनर की रसीद?

 

चाइनामैन बॉलर्स ने हर मैच में झटका विकेट

 

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर्स एक भी मैच में खाली हाथ नहीं गए हैं। नूर अहमद ने पहले मैच में 4, दूसरे में 3, जबकि तीसरे मैच में 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने पहले मैच में 2 और दूसरे 3 विकेट झटके। विग्नेश पुथुर ने सीएसके के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करते हुए 3 सफलता हासिल की थी। हालांकि अगले ही मैच में उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया। मुंबई इंडियंस के तीसरे मुकाबले में विग्नेश की वापसी हुई, जिसमें उन्होंने 1 विकेट चटकाया।